India vs Pakistan मैच के पास मांगने वालों को लेकर विराट कोहली ने कही ये मजेदार बात
ICC Cricket World Cup 2019 India vs Pakistan Match विराट कोहली ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट और पास मांगने वालों पर चुटकी ली है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 India vs Pakistan Match: वर्ल्ड कप 2019 का 22वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडिम में बने प्रैस रूम में प्रैस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विराट कोहली ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट और पास मांगने वालों पर भी चुटकी ली है।
विराट कोहली ने कहा है कि जब हम ऐसे टूर्नामेंट के लिए निकलते हैं तो दोस्त टिकट और पास के लिए पूछते हैं। कहते हैं कि हम आ जाएं मैच देखने तो मैं जवाब देता हूं आना है आजाओ लेकिन अपना देखो। हमें निर्धारित पास मिलते हैं, जो परिवार वालों के लिए होते हैं। ऐसे में अगर हम किसी को देंगे तो वे इस बात को आगे बढ़ाएंगे और एक से दो, दो से तीन और ऐसे बात फैलेगी, जिससे पास देने में दिक्कत होगी। इसिलए इस तरह की चीजों से बचना चाहिए।
Looking for passes for the Ind-Pak clash? @imVkohli has a special message for you guys 😁😁👌👌 #TeamIndia #CWC19 #INDvPAK pic.twitter.com/Ffahfp90Wz
— BCCI (@BCCI) June 15, 2019
इस प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा, "अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हम किसी भी टीम को हराने में सक्षम हैं। विपक्षी टीम के मुताबिक किसी भी बदलाव की जरूरत नहीं है। खिलाड़ियों के लिए प्रोफेशनल होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है फिर चाहे विपक्षी टीम कोई भी हो।" विराट कोहली ने आगे कहा, "हमारे लिए कोई भी मुकाबला ज्यादा स्पेशल नहीं हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर एक मैच को समान रूप से एक विपक्षी टीम की तरह देखें। हम वर्ल्ड की टॉप टीम है क्योंकि अपने बीते समय में अच्छी प्रदर्शन किया है।"
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।