Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट की क्या होगी रणनीति, इसका किया खुलासा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jun 2019 12:06 AM (IST)

    World Cup 2019 विराट कोहली ने कहा कि केदार जाधव पूरी तरह से फिट हैं और मैच के लिए तैयार हैं।

    World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट की क्या होगी रणनीति, इसका किया खुलासा

     साउथैंपटन, अभिषेक त्रिपाठी। World Cup 2019 भारतीय क्रिकेट टीम को 12वें विश्व कप का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेस में भारतीय टीम की तैयारी और अपनी कप्तानी को लेकर काफी बातें की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट ने कहा कि आखिरकार हम विश्व कप का पहला मैच खेलने जा रहे हैं। हम काफी दिनों से यहां पर हैं और अभ्यास कर रहे हैं। हमें यहां पहले से होने का फायदा जरूर मिलेगा। यहां के कंडीशन के हिसाब से हमारे पास संतुलित टीम है। केदार जाधव के बारे में विराट ने कहा कि वो पूरी तरह से फिट हैं और पहले मैच के लिए उपलब्ध हैं। उनके रहने से टीम में वैराइटी आती है। रवींद्र जडेजा भी काफी अच्छा कर रहे हैं। हमारे पास हर तरह के विकल्प मौजूद हैं। 

    अपनी कप्तानी के बारे में विराट ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि इस विश्व कप में मैं टीम इंडिया की अगुआई कर रहा हूं। ऐसे टूर्नामेंट में देश की अगुआई करना गर्व की बात है। किसी भी कप्तान के लिए इतना बड़ा टूर्नामेंट खेलना बड़ी चुनौती है। ये मेरा तीसरा विश्व कप है। विराट ने साउथैंपटन के मौसम के बारे में कहा कि यहां बादल छाए रहने की संभावना है। इस कंडीशन को देखते हुए हमें सबकुछ तय करना होगा। पिच के बारे में उन्होंने कहा कि अगर पिच बल्लेबाजी के लायक हुई तो हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर वो गेंदबाजों की मददगार साबित हुई तो हमारी रणनीति थोड़ी अलग होगी। हमें इस स्थिति में रुककर खेलने की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के बारे में विराट ने कहा कि हमें पता है कि इस तरह से गेंदबाजों के खिलाफ किस तरह की रणनीति की जरूरत है। 

    500 रन के बारे में विराट ने कि विश्व कप में ऐसा संभव नहीं लग रहा है क्योंकि हर टीम पर दबाव है। वैसे भविष्य में ये स्कोर बन जाए इसके बारे में कुछ कह नहीं सकता। विराट ने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में कहा कि सबकुछ शानदार है। युवा खिलाड़ी भी अपनी राय देते हैं और सब इसका सम्मान करते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आइपीएल के बाद एक बार फिर से सारे खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे और हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner