Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WC 2019: तो क्या इस बार भी विश्व कप नहीं जीत पाएगी साउथ अफ्रीका, ये है वजह!

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 05 May 2019 12:44 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका टीम अपने फिटनेस के लिए जानी जाती है लेकिन इस विश्व कप 2019 से पहले फिटनेस ही उनके लिए सबसे बड़ा सवाल बन गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    WC 2019: तो क्या इस बार भी विश्व कप नहीं जीत पाएगी साउथ अफ्रीका, ये है वजह!

    नई दिल्ली, जेएनएन। विश्व कप (World Cup) 2019 में शुरू होने में एक महीने से कम का समय बच गया है। ऐसे में सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट ICC को सौंप दी है। साउथ अफ्रीका की टीम ने जो लिस्ट सौपीं है, उसमें छह गेंदबाजों का नाम है। अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि टीम के चार गेंदबाज़ अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। साउथ अफ्रीका टीम अपने फिटनेस के लिए जानी जाती है, लेकिन इस विश्व कप से पहले फिटनेस ही उनके लिए सबसे बड़ा सवाल बन गया है। आइए जानते हैं, वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो अभी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.कागिसो रबाडा
    साउथ अफ्रीकी टीम के पेस अटैक के प्रमुख गेंदबाज़ कागिसो रबाडा के पीठ में समस्या है। इस आइपीएल (IPL) सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले रबाडा पीठ दर्द के चलते टीम को छोड़ वापस अफ्रीका लौट चुके हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने ऐतिहातन उन्हें वापस देश लौटने की एडवाइजरी जारी की। खास बात यह है कि आइसीसी के वनडे रैकिंग के टॉप-10 में शामिल वह एक मात्र साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज हैं।

    2. लुंगी एंगिडी
    विश्व कप में साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी अहम कड़ी हैं लुंगी एंगिडी। लुंगी, फिलहाल मांसपेशी में खिचाव की समस्या से उबर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इस साल एंगिडी अपनी सुविधाएं नहीं दे पाए। हालांकि, विश्व कप के तैयारियों के लिए 12 मई से शुरू होने कैंप में एंगिडी भाग लेंगे। अफ्रीकी टीम चाहेगी कि वह बेहतरीन वापसी करें।

    3. डेल स्टेन
    कंधे की चोट के चलते डेल स्टेन इस आइपीएल से बाहर हो गए थे। हालांकि, आखिरी के कुछ मैचों में उन्होंने वापसी की। स्टेन पूरी तहर फिट हैं या नहीं, इस बात को लेकर अभी दुविधा है। स्टेन एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और साउथ अफ्रीकी टीम को उनकी काफी जरूरत है।

    4. एनरिच नॉर्टजे
    साउथ अफ्रीकी टीम में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में एनरिच नॉर्टजे को जगह दी गई है, लेकिन वह फिलहाल दाएं कंधे की चोट से उबर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आइपीएल खेलने वाले नॉर्टजे इस बार कंधे की सूजन के चलते पूरे सीजन बाहर रहे। हालांकि, खबर है कि विश्व कप की तैयारियों के लिए 12 मई से शुरू होने वाले कैंप में वह भी भाग लेंगे।

    साउथ अफ्रीकी टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनका पेस अटैक पूरी तरह फिट नहीं है। उनके चारों तेज गेंदबाज चोट से उबर रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ताओं को बैकअप के बारे में सोचने की जरूरत है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप