Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC world cup 2019: ओपनर शिखर धवन ने किया खुलासा, विश्व कप में चौथे नंबर पर ये कर सकते हैं बल्लेबाजी!

    World cup 2019 विश्व कप में नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा इसे लेकर अब भी संशय बरकरार है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 25 Apr 2019 03:56 PM (IST)
    ICC world cup 2019: ओपनर शिखर धवन ने किया खुलासा, विश्व कप में चौथे नंबर पर ये कर सकते हैं बल्लेबाजी!

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC world cup 2019 इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया का कौन बल्लेबाज चौथे नंबर पर खेलेगा ये अभी तक एक सवाल बना हुआ है हालांकि इस क्रम के लिए विजय शंकर का टीम में चुनाव हुआ है। वैसे टीम के पास अन्य विकल्प भी हैं या शंकर ही हर मैच में इस क्रम पर खेलेंगे इसके बारे में टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने खुलासा किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखर धवन ने कहा कि विश्व कप में होने वाले मैचों में टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर कौन खेलेगा इसका फैसला टीम के कप्तान व कोच करेंगे। आपको बता दें कि टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि विजय शंकर ही इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे हालांकि टीम के पास अन्य विकल्प भी है। धवन ने कहा कि इस पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि टीम के पास विजय शंकर हैं और लोकेश राहुल भी हैं। कप्तान और कोच इस पर विचार करेंगे और हम उनके मुताबिक चलेंगे। यानी धवन के बात से ये बात तो तय है कि अब भी नंबर चार को लेकर ये साफ नहीं है कि विजय या फिर लोकेश राहुल। 

    इस विश्व कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय टीम में शामिल धवन वर्ष 2013 और 2017 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेल चुके हैं। उनके मुताबिक भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड में खेल चुके हैं और उनका अनुभव टीम के काम आएगा। पहले खेलने का फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा और वो यहां कि स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हैं।