Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2019: शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी टीम और कप्तान को लेकर कही ये बात

    World Cup 2019 पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम के कप्तान और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की है।

    By Vikash GaurEdited By: Updated: Mon, 03 Jun 2019 04:08 PM (IST)
    World Cup 2019: शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी टीम और कप्तान को लेकर कही ये बात

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम के कप्तान और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की है। इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने ही टीम के कप्तान सरफराज अहमद के ऊपर बरस चुके हैं, जब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज को अनफिट और मोटा कहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के पाकिस्तान के दूसरे मैच के दौरान शाहिद आफरीदी ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान टीम का हौसला बढ़ाने का काम किया है। शाहिद आफरीदी ने लिखा है, "मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है, पाकिस्तान पूरी क्षमता और विश्वास के साथ इस वर्ल्ड कप को जीत सकता है। टीम के कप्तान सरफराज खान और उनके साथी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। शुरुआती मुकाबले आत्मविश्वास पैदा करते हैं। इसलिए आज इंग्लैंड को हराना होगा।"

    सोमवार को नॉटिंघम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का छठा लीग मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि शाहिद आफरीदी बीते कुछ समय से अपनी आत्मकथा गेम चेंजर को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी आत्मकथा में शाहिद आफरीदी ने कई खुलासे किए हैं, जिसमें उनकी उम्र और मैच फिक्सिंग की बात भी लिखी हैं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप