Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली को आखिर क्यों क्रिकेट के हर फार्मेंट की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, शाहीद अफरीदी ने बताया

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 10:04 PM (IST)

    शाहीद अफरीदी ने कहा कि मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अद्भुत ताकत रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा होगा अगर वो क्रिकेट के हर प ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय वनडे व टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टी20 क्रिकेट का एक नया अध्याय न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के साथ शुरू हो जाएगा क्योंकि अब टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं। विराट ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है और वो अब भी भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीद अफरीदी का मानना है कि कोहली को अब हर प्रारूप की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। अफरीदी को लगता है कि कोहली को अब पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करनी करनी चाहिए और कप्तान रहते वो ऐसा नहीं कर पाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहीद अफरीदी ने शमा टीवी पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अद्भुत ताकत रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा होगा अगर वो क्रिकेट के हर प्रारूप की कप्तानी छोड़ दें। वहीं अफरीदी ने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि मैं उनके साथ आइपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुका हूं और वो बेहद उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं साथ ही उनका शाट सेलेक्शन शानदार होता है। जहां पर जरूरत होती है वो शांत रहते हैं, लेकिन जहां एंगर दिखाने की जरूरत होती है वो ऐसा भी करते हैं। उन्हें कप्तान के तौर पर एक मौका जरूर मिलना चाहिए था। 

    वहीं विराट कोहली की कप्तानी के बारे में अफरीदी ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अपने बचे हुए क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए। वो दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं और कप्तानी छोड़ने के बाद वो बिना किसी दवाब के खुलकर खेल सकते हैं। कप्तान छोड़ने की वजह से वो अपने क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे। विराट कोहली आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ चुके हैं। वहीं उनकी वनडे कप्तानी के बारे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कहा है कि वो वनडे टीम की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। हालांकि इस बार की चर्चा हो रही है कि बीसीसीआइ टी20 और वनडे टीम के लिए अलग साथ ही टेस्ट टीम के लिए अलग कप्तान नियुक्त कर सकता है। ऐसे में कोहली साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे या नहीं इस पर संदेह है।