Asia Cup 2025: भारतीय टीम पाकिस्तान से क्यों खेलेगी मुकाबला? पूर्व खेल मंत्री ने बताई सही वजह
Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच टक्कर होगी। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस मुकाबले का लगातार विरोध भी कर रहे हैं। पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इसका कारण बताया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के जिस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वह अब से कुछ घंटों बाद ही शुरू हो जाएगा। भारत और पाकिस्तान टीम के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होगी।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस मुकाबले का विरोध भी कर रहे हैं। पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों खेलना क्यों जरूरी है।
द्विपक्षीय सीरीज 2012 से नहीं खेली
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2012/13 में हुई थी। तब से दोनों टीम आईसीसी इवेंट या एशिया कप में ही टकराती हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते में खटास आ गई है। इस हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी। इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच का लगातार विरोध हो रहा है। पूर्व क्रिकेटर से लेकर आम लोगों ने मुकाबले के बायकॉट की अपील की है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग ट्रेंड चल रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने बताया सही कारण
एएनआई से बातचीत में ठाकुर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि भारत बहुराष्ट्रीय आयोजनों में पाकिस्तान का सामना क्यों करता रहता है। उन्होंने कहा, "जब ACC या ICC द्वारा मल्टीनेशनल टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, तो देशों के लिए उनमें भाग लेना एक मजबूरी और अनिवार्यता बन जाती है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा, उन्हें मैच छोड़ना होगा और दूसरी टीम को अंक मिलेंगे। भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलता। हमने सालों से यह निर्णय लिया है कि जब तक पाकिस्तान भारत पर आतंकवादी हमले बंद नहीं करता, तब तक भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा।"
पूर्व क्रिकेटर ने भी रखे अपने विचार
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, "भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी ने कहा कि क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए। हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे थे, लेकिन हमने पाकिस्तान के खिलाफ वह मैच नहीं खेला।" हरभजन ने कहा कि वह पर्सनली पाकिस्तान के साथ खेल या व्यापारिक संबंधों का समर्थन नहीं करते, लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करने के मामले में सरकार के रुख का सम्मान करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।