CSK के ऑलराउंडर मोइन अली को इंग्लैंड की T20 टीम में क्यों नहीं मिलेगी जगह, केविन पीटरसन ने बताई वजह
केविन पीटरसन ने साफ तौर पर कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मोइन अली अब कभी इंग्लैंड टी20 टीम के नियमित सदस्य के तौर पर खेल पाएंगे। उन्हें टीम में तभी मौका ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आइपीएल 2021 के शुरुआती चरण में अब तक तो अच्छा रहा है। इस टीम की तरफ से इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली भी इस लीग में खेल रहे हैं जो फिलहाल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कुछ दिनों पहले ही कहा था, कि मोइन अली के आने से टीम और मजबूत हुई है। सीएसके ने इसी साल मोइन अली को अपनी टीम को साथ जोड़ा था।
अब मोइन अली को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि, मोइन अली इंग्लैंड टी20 क्रिकेट टीम के रेगुलर सदस्य नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि, आइपीएल 2021 में अब तक मोइन अली ने सीएसके के लिए अच्छा खेला है, लेकिन इंग्लैंड की टी20 टीम के सभी सदस्य अगर पूरी तरह से फिट होते हैं तो उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी।
केविन पीटरसन ने साफ तौर पर कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि मोइन अली अब कभी इंग्लैंड टी20 टीम के नियमित सदस्य के तौर पर खेल पाएंगे। उन्हें टीम में तभी मौका मिल सकता है जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए या फिर बीमार पड़ जाए या फिर किसी को आराम की जरूरत हो। मोइन अली उस दौर में खेल रहे हैं जब इंग्लैंड की टीम के बास एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
पीटरसन ने मोइन अली की जमकर तारीफ भी की और कहा कि, वो गेंदबाजी, बल्लेबाजी व फील्डिंग हर जगह कामयाब हैं। मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं और उनके आंकड़े जाहिर करते हैं कि, वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि, मोइन अली सीएसके के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जो स्थान सुरेश रैना का है। वो गेंदबाजी में भी कमाल कर रहे हैं और टीम के लिए विकेट निकाल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।