T20WC 2022 के लिए तीन टाप भारतीय तेज गेंदबाज कौन होंगे, पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच ने बताए नाम
श्रीधर ने कहा कि भुवनेश्व एक तरफ जहां नई और पुरानी गेंद से विरोधी टीम पर हावी हो सकते हैं तो वहीं शमी विरोधी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अभी दो महीने के वक्त है और कौन से 15 खिलाड़ी इस बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे, इसके लिए प्रयोग जारी है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस वर्ल्ड कप में खेलेंगे, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अपने प्रदर्शन के जरिए टीम में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को अभी कुछ टी20 मैच खेलने हैं साथ ही साथ एशिया कप का भी आयोजन किया जाना है और इसमें अच्छे प्रदर्शन के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
.jpg)
श्रीधर ने बुमराह, शमी और भुवी का किया चयन
टीम में एक तरफ जहां बल्लेबाजों की भूमिका अहम होगी तो वहीं गेंदबाजों की भी टीम को उतनी ही जरूरत होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी पसंदीदा तीन ऐसे गेंदबाजों का चयन किया है वो इस अक्टूबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे। श्रीधर ने क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए टाप तीन गेंदबाजों का चयन किया और ये जसप्रीत बुमराह, मो. शमी और भुवनेश्वर कुमार हैं।
.jpg)
श्रीधर ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार एक तरफ जहां नई और पुरानी गेंद से विरोधी टीम पर हावी हो सकते हैं तो वहीं मो. शमी विरोधी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। वहीं बुमराह रन गति पर अंकुश लगाने के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं हमें ये नहीं भूलना चाहिए की भारत के पास तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी हैं। मुझे लगता है कि हमारे टाप तीन फास्ट गेंदबाज बुमराह, शमी और भुवी होंगे। वहीं हमारे पास रवींद्र जडेजा भी हैं जो आलराउंडर हैं साथ ही साथ हमारे पास पांचवां और छठा गेंदबाज भी है। वर्ल्ड कप में हमें बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम के पास है और इनको हार्दिक पांड्या का भी समर्थन मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।