Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Mohammed Shami का निकनेम आपको पता है? Virat Kohli ने दिया था नाम; स्टार पेसर ने बताई मजेदार कहानी

    Updated: Wed, 04 Sep 2024 12:27 PM (IST)

    मोहम्मद शमी के चाहने वालों की कमी नहीं है। शमी के चाहने वाले उनसे जुड़ी हर एक बात जानना चाहते हैं। बीते दिन यानी 3 सितंबर को शमी 35 साल के पूरे हो चुके है। उनके बर्थडे पर स्टार स्पोर्ट्स ने उनके रैपिड फायर राउंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कई सवालों का जवाब देते हुए नजर आए। शमी ने बताया कि उन्हें लाला निकनेम किसने दिया।

    Hero Image
    आपको पता है Mohammed Shami का क्या है ‘निकनेम’?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। जब भी कोहली चिल मूड में होते है तो वह काफी मस्ती करते हुए फैंस को इंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वह टीम का माहौल भी अपने मजाक से हेल्दी रखने का प्रयास करते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निकनेम दिया था। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर की गई वीडियो में शमी ने इसका खुलासा किया। मोहम्मद शमी बीते दिन 34 साल के हो गए। इसके साथ ही बर्थडे पर शमी ने रैपिड फायर राउंड में कई सवालों का उत्तर दिया।

    Mohammed Shami का क्या है ‘निकनेम’?

    दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने स्पोर्ट्स स्टार द्वारा शेयर की गई रैपिड फायर राउंड में कहा कि उन्हें पहली बार विराट कोहली ने ‘लाला’ नाम से पुकारा था। शमी ने बताया कि हर किसी का टीम में निकनेम था, सिर्फ मैं ही बचा था, तो कोहली ने मुझे ये निकनेम दिया।

    इसके अलावा मोहम्मद शमी ने अपनी जर्सी नंबर को लेकर कहा कि उनकी जर्सी का नंबर 11 है। आप कह सकते है कि मुझे ये पसंद है। मेरी लाइफ में 11वें नंबर का बहुत महत्व है।

    कौन है आपके पसंदीदा तेज गेंदबाज?

    जब शमी से पूछा गया कि उनके फेवरेट फास्ट बॉलर कौन है? तो उन्होंने वकार यूनुस और डेल स्टेन का नाम लिया।

    किस बैटर्स के खिलाफ गेंदबाजी करने में आप इंजॉय करते है?

    मोहम्मद शमी से जब पूछा गया कि किस बल्लेबाज के खिलाफ आप गेंदबाजी करने में इंजॉय करते है। तो उन्होंने जो रूट का नाम लिया, क्योंकि वह विकेट के आसपास खेलते है।

    comedy show banner