Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC फाइनल के लिए किन गेंदबाजों को भारतीय टीम में देना चाहिए मौका, आशीष नेहरा ने बताए नाम

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 06:41 PM (IST)

    भारत को आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है जो एक बेहद मजबूत टीम है। इस टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण कैसी होनी चाहिए इसके बारे में आशीष नेहरा ने बताया।

    Hero Image
    कप्तान विराट के साथ भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरना है। कीवी टीम किसी भी लिहाज से टीम इंडिया से कमजोर नही है और भारतीय टीम को इनके खिलाफ जीत के लिए पूरी जान लगानी होगी। इंग्लैंड का मौसम लगभग न्यूजीलैंड के जैसा ही है और इस वजह से भारतीय टीम की चुनौती और बढ़ जाती है। अब पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बताया कि, इस अहम मैच के लिए टीम इंडिया की आदर्श गेंदबाजी आक्रमण क्या होनी चाहिए। उनके मुताबिक टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, ईशांत शर्मा, आर अश्विन व रवींद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतरना चाहिए साथ ही साथ मो. सिराज को उन्होंने चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर चुना। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द टेलीग्राफ से बात करते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि, अगर आप हरे विकेट पर मैच खेलने जा रहे हैं तो एक एक्सट्रा तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करने पर विचार करोगे और मुझे लगता है कि, वो मो. सिराज होने चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि, टीम में तीन तेज गेंदबाज बुमराह, ईशांत व शमी हों और स्पिनर के तौर पर अश्विन व जडेजा टीम में रहें। नेहरा ने कहा कि, अगर आप अश्विन व जडेजा को टीम में शामिल करते हैं तो आपकी बल्लेबाजी भी मजबूत होगी क्योंकि दोनों बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने कहा कि, फाइनल मैच में कुछ ही वक्त बचा है ऐसे में टीम के तेज गेंदबाज नेट पर कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और उनकी फिटनेस कैसी है इसे देखते हुए ही प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाना चाहिए। 

    उन्होंने आगे कहा कि, अगर टीम मेरी पसंद के हिसाब से गेंदबाजों के साथ उतरती है तो इसका फायदा ये होगा कि, अश्विन व जडेजा बल्लेबाजी भी करते हैं और निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान काफी अहम होता है। अगर जडेजा और अश्विन प्लेइंग इलेवन में हैं तो टीम गेंदबाजी विभाग में सबकुछ कवर कर लेगी। नेहरा ने कहा कि, भारत और न्‍यूजीलैंड दोनों के पास अच्‍छे तेज गेंदबाज हैं। मगर आप हमारे गेंदबाजों को देखें, बुमराह और शमी सपाट पिचों पर भी अच्‍छी गेंदबाजी करते हैं। जहां तक न्‍यूजीलैंड के आक्रमण की बात है तो ट्रेंट बोल्‍ट निश्चित ही शानदार गेंदबाज हैं जबकि नील वेगनर भी बढ़‍िया हैं और उनके पास अनुभव भी है। मगर पिच से स्विंग नहीं मिली तो मुझे नहीं पता कि टिम साउदी कितने प्रभावी होंगे। काइल जेमिसन अच्‍छे गेंदबाज हैं, लेकिन उनमें अभी अनुभव की काफी कमी है। 

    comedy show banner