Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा के बल्ले से टेस्ट में कब निकलेगी बड़ी पारी, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बताया

    जहीर खान ने कहा कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेल चुके हैं और वो आगे भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो भारतीय टीम के लिए पूरी शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 06 Aug 2021 05:17 PM (IST)
    Hero Image
    टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले टेस्ट में भारत को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में रोहित शर्मा ने 36 रन का योगदान दिया। रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीसरी पारी में वो 30 रन का आंकड़े छूने के बाद आउट हो गए। रोहित की बल्लेबाजी पर अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि, वो शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो मुश्किल फेज से भी बाहर निकल रहे हैं। उनके बल्ले से टेस्ट में जल्दी ही बड़ी पारी आ सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहीर खान ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि, रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेल चुके हैं और वो आगे भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, वो भारतीय टीम के लिए पूरी शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। शीर्ष क्रम पर वो मुश्किल समय को निकाल रहे हैं और जह 40 से 100 रन बनाने की बात होती है तो वो अपना प्राकृतिक खेल खेलते हैं। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि वो जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पहली पारी में केएल राहुल को छोड़कर अन्य कोई शीर्ष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। 

    जहां रोहित 36 रन पर आउट हुए तो वहीं कप्तान कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी टीम के लिए महज 4 रन बनाए तो टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणए 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। रिषभ पंत ने भी इस मैच में निराश किया और उन्होंने 20 गेंदों पर तेज 25 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके व एक छक्का लगाया।