Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली को परेशान करने के लिए वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की बड़ी चाल, टीम में देश के सबसे तेज गेंदबाज को किया शामिल

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 06:20 AM (IST)

    India vs Western Australia भारत से पहला अभ्यास मैच हारने के बाद वेस्टर्न आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में देश के सबसे तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया है। अब इनके सामने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा अभ्यास मैच गुरुवार को खेला जाएगा। अब इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की वापसी होगी। कोहली ने इस टीम के खिलाफ पहले वार्मअप मैच में नहीं खेला था, लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिली थी। अब वेस्टर्न आस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीतने और अच्छी फार्म में चल रहे कोहली पर लगाम लगाने के लिए अपने देश के मौजूदा सबसे तेज गेंदबाज लांस मारिस को टीम में शामिल किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लांस मारिस के सामने होगी कोहली व रोहित की परीक्षा

    लांस मारिस को आस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है और अब दूसरे मैच में विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों की इस गेंदबाज के खिलाफ कड़ी परीक्षा होगी। 24 साल के लांस मारिस को भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में आराम दिया गया था, लेकिन दूसरे मैच में वो वापसी करने के लिए बेताब हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शेफील्ड शील्ड मैच में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ पांच विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी और वो गजब की लय में नजर आ रहे हैं। 

    वहीं वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की टीम में विकेटकीपर-बल्लेबपाज जोस फिलिप को भी शामिल किया गया है। इस टीम में फिलिप और मारिस ने रिचर्डसन और आलराउंडर आरोन हार्डी की जगह ली है। आपको बता दें कि भारत और वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के बीच पहला अभ्यास मैच मंगलवार को खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 13 रन से जीत मिली थी।

    इस मैच में भारत के लिए सबसे बेहतरीन अर्धशतकीय पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली थी जबकि रोहित शर्मा और रिषभ पंत जैसे बल्लेबाजों ने जरा निराश किया था। सू्र्यकुमार यादव की 52 रन की पारी के दम पर भारत को जीत मिली थी तो वहीं हार्दिक पांड्या ने भी बल्ले से टीम के अच्छा साथ निभाया था। वहीं इस मैच में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गजब की गेंदबाजी की थी। 

    comedy show banner