Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज ड्रॉ रहना बताता है हम कैसा खेले : विराट कोहली

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 26 Nov 2018 10:45 AM (IST)

    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रविवार को हम मेजबान टीम से बेहतर थे।

    सीरीज ड्रॉ रहना बताता है हम कैसा खेले : विराट कोहली

    सिडनी, प्रेट्र। 1-1 से सीरीज का ड्रॉ रहना दिखा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में कैसे खेले। यह कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का।

    तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में शानदार पारी खेलकर सीरीज बचाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रविवार को हम मेजबान टीम से बेहतर थे। कोहली ने मैच के बाद कहा कि जब इन रोहित शर्मा और शिखर धवन ने हमारे लिए काम आसान कर दिया तो चीजें काफी आसान हो गई थीं। हमने सोचा था कि पुरानी गेंद के साथ विकेट धीमा हो जाएगा, लेकिन क्रिकेट ऐसे ही चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आप कभी गति खो देते हैं और फिर हासिल कर लेते हैं। आखिरी में कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी की। मैक्सवेल और जांपा दोनों ने बढि़या गेंदबाजी की। कुल मिलाकर क्षमताओं के तौर पर रविवार को हम ऑस्ट्रेलिया से बेहतर थे। भारतीय कप्तान ने कहा कि जब हमारे सलामी बल्लेबाज अपनी लय में आ जाते हैं, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। मैं तीसरे नबंर पर टीम को लक्ष्य तक ले जाने के लिए आया था। मुझे लगा था कि यह 180 का विकेट होगा। सीरीज का बराबर रहना इस बात को अच्छे से दर्शाता है कि दोनों टीमें कैसी खेलीं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें