Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Watch Video: चहल टीवी को मिला नया होस्ट, दीपक चाहर ने ली चुटकी कहा-सबसे अनुभवी होकर कैसा लग रहा है

    जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में महीनों बाद वापसी करने वाले दीपक चाहर ने बताया कि कैसे उनके लिए क्रिकेट से दूर रहना मुश्किल था। बीसीसीआइ के ट्वीटर हैंडल पर अक्षर पटेल द्वारा उनका इंटरव्यू है जिसमें चाहर ने खुलकर अपनी बात रखी।

    By Sameer ThakurEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 10:13 AM (IST)
    Hero Image
    दीपक चाहर और अक्षर पटेल, गेंदबाज भारतीय टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। अक्सर आप युजवेंद्र चहल को उनके लोकप्रिय चहल टीवी में खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते हुए देखते होंगे। चहल जिस तरह के सवाल करते हैं उससे यह इंटरव्यू और भी मजेदार बन जाता है और दर्शकों को खूब पसंद आता है। जिम्बाब्वे दौरे पर युजवेंद्र चहल भले टीम का हिस्सा न हो लेकिन उनका चहल टीवी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इतना ही नहीं चहल टीवी को नया होस्ट भी मिल गया है। यह होस्ट और कोई नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं जिन्होंने मैच के बाद "प्लेयर ऑफ द मैच" रहे दीपक चाहर का इंटरव्यू लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षर ने पूछा कैसा रहा कमबैक

    अक्षर पटेल ने दीपक चाहर ने उनकी दमदार वापसी को लेकर सवाल किए जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि पहले वह नर्वस थे लेकिन जैसे ही विकेट मिला उसके बाद सब ठीक हो गया। चाहर ने इस मैच में 7 ओवर की गेंदबाजी की और 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्हें इस प्रदर्शन के दमपर 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

    अक्षर ने दीपक चाहर को कहा कि 2 महीने बाद वापसी कर कैसा लग रहा है तो इस पर चाहर ने हंसते हुए कहा कि दो नहीं साढ़े छह महीने। दीपक इंजरी के कारण पिछले 6 महीने से क्रिकेट से दूर थे।

    दीपक ने ली अक्षर की चुटकी

    दीपक चाहर ने भी अक्षर के खूब पैर खींचे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से आप इतना अच्छा कर रहे हैं। यहां तक की आपने किसी इंसान की जगह भी ले ली है और अब आप ही इंटरव्यू भी करने लगे हैं।

    स्टेडियम में फैंस की वापसी पर दीपक और अक्षर

    कोविड के बाद स्टेडियम में फैंस की वापसी पर अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने खुशी जताते हुए कहा कि कोविड ने मजा खराब कर दिया। स्टेडियम में फैंस के होने से खेलने में मजा आता है।

    दीपक चाहर ने अक्षर को बताया अनुभवी

    जब टीम इंडिया ने 2015 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था तब भी अक्षर पटेल और केएल राहुल टीम का हिस्सा थे और इस बार भी दोनों टीम में हैं। इसको लेकर दीपक चाहर ने कहा कि जिम्बाब्वे में तो आप सबसे अनुभवी हैं कैसे लग रहा है। अक्षर ने इस पर जवाब दिया कि उन्हें पता नहीं चलता है कि वह अनुभवी हैं या नहीं।