Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    S Sreesanth ने विकेट की चाहत में खा लिया था 2 दिन पुराना केला, भारत के पूर्व क्रिकेटर ने किया मजेदार खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 05:34 PM (IST)

    क्रिकेट मैच के दौरान बेहतर लक के लिए अक्सर कई खिलाड़ियों को खास टोटके का उपयोग करते हुए देखा और सुना गया है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर और जहीर खान ने क्रिकेट में अंधविश्वास को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। वसीम जाफर ने श्रीसंत से जुड़ा हुआ किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि श्रीसंत ने विकेट लेने के लिए दो दिन पुराना केला खाया था।

    Hero Image
    Wasim Jaffer ने श्रीसंत को लेकर किया बड़ा खुलासा।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जाफर ने 2006 जमैका टेस्ट के दौरान ड्रेसिंग रूम का मजेदार किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि श्रीसंत (Sreesanth) ने विकेट लेने के लिए एक खास टोटके का उपयोग किया था। इस दौरान उनके साथ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर और जहीर खान इन दिनों जिओ सिनेमा के साथ एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं। हर मैच के पहले जिओ सिनेमा दोनों से आगामी मैच के बारे में चर्चा करता है। साथ ही खिलाड़ियों की ताकत और कमजोर पहलू पर अपने पक्ष रखते हैं। इसी दौरान वसीम जाफर ने साल 2006, जमैका में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम का किस्सा बताया।

    श्रीसंत के केले वाले टोटके का किया खुलासा

    वसीम जाफर ने बताया, "उस वक्त टीम में सहायक फिजियो के तौर पर रमेश माने काम करते थे। वह पूजा पाठ और अंधविश्वास में विश्वास करते थे। श्रीसंत भी उन्हीं में से एक थे। माने काका (रमेश माने) केले में अगरबत्ती लगाकर पूजा करते थे। वहीं, श्रीसंत से किसी ने कहा था कि अगर तुम केला खाकर गेंदबाजी करोगे तो मैच में पांच विकेट हासिल कर सकते हो। केला तीन पुराना वहीं पड़ा हुआ था श्रीसंत ने उसे ही खा लिया।"

    जहीर खान ने बताया अपने से जुड़ा हुआ किस्सा

    वहीं, जहीर खान ने कहा टोटका क्रिकेट का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया, "जब वह मैच खेलने के लिए स्पाइक्स पहनते थे, तो उनके रूटीन में एक चीज शामिल थी। वह सबसे पहले बाएं पैर का जूता पहनते और फिर दाएं पैर का। कुछ लोग जेब में लाल रुमाल रखते हैं। ताकि उनके साथ अच्छा हो।" जहीर ने आगे कहा कि एक क्रिकटर रणजी और टेस्ट मैच खेलता है, अगर उस दिन वह अच्छी गेंदबाजी कर जाता है तो वह उस दिन पहने हुए कपड़ों को नहीं धोता। ऐसा मानते हैं कि कपड़े धो देने से उनका लक उनसे दूर हो जाएगा।

    comedy show banner