Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीम जाफर ने दीवाना-मस्ताना फिल्म का पोस्टर शेयर कर 'पाकिस्तान की हार' का उड़ाया मजाक

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 09:24 PM (IST)

    दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया। कंगारू टीम की जीत में मैथ्यू वेड और मार्कस स्टाइनिस की बड़ी भूमिका रही और इन दोनों ने टीम को जीत दिलाई। मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी तीन गेंदों पर हैट्रिक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

    Hero Image
    जीत के बाद जश्न मनाते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट से हार मिली। इस हार के बाद बाबर आजम की टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से पहले अपराजेय थी, लेकिन कंगारू टीम के सामने इनकी एक नहीं चली और वो हारकर फाइनल की होड़ से बाहर हो गए। अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच रविवार को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। अब किसी भी टीम को जीत मिले इस सीजन में दुनिया को नया टी20 वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा साथ ही किवी और कंगारू के पास पहली बार इस ट्राफी को जीतने का बराबर का मौका होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर हिन्दी फिल्म दीवाना-मस्ताना की एक तस्वीर शेयर की और इसमें मौजूद कैरेक्टर के जरिए सभी टीमों के किरदार को बेहतरीन तरीके से समझाया। इस तस्वीर में एक शादी का दृश्य है जिसमें सलमान खान और जूही चावला की शादी हो जाती है और जाफर ने इसे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया बताया जो फाइनल में पहुंच चुके हैं। वहीं इस शादी के गवाह बने अनिल कपूर को उन्होंने पाकिस्तान तो वहीं गोविंदा को इंग्लैंड बताया। वहीं वकील कादर खान को उन्होंने आइसीसी के तौर पर दर्शाया। ये तस्वीर बेहद फनी नजर आ रही है। 

    आपको बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ था जिसमें कीवी टीम ने बाजी मारी थी और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया। कंगारू टीम की जीत में मैथ्यू वेड और मार्कस स्टाइनिस की बड़ी भूमिका रही और इन दोनों ने टीम को जीत दिलाई। मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी द्वारा फेंके गए दूसरी पारी की 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर हैट्रिक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचा दिया। 

    comedy show banner
    comedy show banner