वसीम जाफर ने दीवाना-मस्ताना फिल्म का पोस्टर शेयर कर 'पाकिस्तान की हार' का उड़ाया मजाक
दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया। कंगारू टीम की जीत में मैथ्यू वेड और मार्कस स्टाइनिस की बड़ी भूमिका रही और इन दोनों ने टीम को जीत दिलाई। मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी तीन गेंदों पर हैट्रिक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट से हार मिली। इस हार के बाद बाबर आजम की टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से पहले अपराजेय थी, लेकिन कंगारू टीम के सामने इनकी एक नहीं चली और वो हारकर फाइनल की होड़ से बाहर हो गए। अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच रविवार को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। अब किसी भी टीम को जीत मिले इस सीजन में दुनिया को नया टी20 वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा साथ ही किवी और कंगारू के पास पहली बार इस ट्राफी को जीतने का बराबर का मौका होगा।
सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर हिन्दी फिल्म दीवाना-मस्ताना की एक तस्वीर शेयर की और इसमें मौजूद कैरेक्टर के जरिए सभी टीमों के किरदार को बेहतरीन तरीके से समझाया। इस तस्वीर में एक शादी का दृश्य है जिसमें सलमान खान और जूही चावला की शादी हो जाती है और जाफर ने इसे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया बताया जो फाइनल में पहुंच चुके हैं। वहीं इस शादी के गवाह बने अनिल कपूर को उन्होंने पाकिस्तान तो वहीं गोविंदा को इंग्लैंड बताया। वहीं वकील कादर खान को उन्होंने आइसीसी के तौर पर दर्शाया। ये तस्वीर बेहद फनी नजर आ रही है।
This World Cup has been the 'Deewana Mastana' of ICC events 😂 The favourites at intermission ended up as spectators for climax 😛#AUSvPAK #AusvNZ #T20WorldCup pic.twitter.com/PdUhcXM5lA
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 12, 2021
आपको बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ था जिसमें कीवी टीम ने बाजी मारी थी और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया। कंगारू टीम की जीत में मैथ्यू वेड और मार्कस स्टाइनिस की बड़ी भूमिका रही और इन दोनों ने टीम को जीत दिलाई। मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी द्वारा फेंके गए दूसरी पारी की 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर हैट्रिक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।