Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी क्रिकेट को क्यों है तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जरूरत? वसीम अकरम ने बताया

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 03:58 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तान की युवा गेंदबाजी लाइन-अप को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मार्गदर्शन की जरूरत है जिन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास ले लिया था।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ।

    कराची, आइएएनएस। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तान की युवा गेंदबाजी लाइन-अप को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मार्गदर्शन की जरूरत है, जिन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास ले लिया था। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि आमिर के संन्यास लेने के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। अकरम ने कहा, 'मुझे अब भी लगता है कि उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह मिलनी चाहिए। आने वाले वर्षों में ह तीन विश्व कप होने हैं। मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि गेंदबाज पैक में आते हैं। जब आपके पास एक वरिष्ठ गेंदबाज होता है, तो वह युवा गेंदबाजों से बात करके दबाव की स्थिति में उनका मार्गदर्शन कर सकता है। उन्हें आत्मविश्वास देकर और उन्हें विकल्प प्रदान करके वे काफी प्रभाव हो सकते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दे इस साल और अगले साल टी-20 विश्व कप होना है। इसके बाद 2023 में 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप होगा। अकरम इन्हीं तीन विश्व कपों की बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, जब मैं युवा गेंदबाज था तो मेरे पास मार्गदर्शन करने वाला एक वरिष्ठ गेंदबाज था। मेरे पास इमरान खान थे और मैं उनसे हर गेंद से पहले बात करता था। जब कोई सीनियर गेंदबाज आपको कुछ करने के लिए कहता है, तो इससे आपको और आत्मविश्वास मिलता है। मुझे लगता है कि इसीलिए आमिर इतने महत्वपूर्ण हैं।' 

    हालांकि, अकरम ने आमिर के संन्यास के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि  शांति से उनके फैसले का सम्मान किया जानी चाहिए  । उन्होंने कहा,'अगर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो यह उनकी समस्या थी, यह उनका निर्णय था। संन्यास लेने की वजह हम किसी के पीछे क्यों पड़ रहे हैं? एक खिलाड़ी विशेष रूप से एक गेंदबाज अपने शरीर के बारे में  जानता है । टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं है। अगर आपने पांच साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है, तो आपको इतने लंबे समय तक गेंदबाजी करने की आदत नहीं होती। आमिर को सिर्फ अपना क्रिकेट खेलना चाहिए और अपने पारिवारिक जीवन का आनंद लेना चाहिए।