Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: भारतीय टीम अगर पाकिस्‍तान में खेलती अपने सभी मैच तो भी बनती चैंपियन, पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान ने किया दावा

    पाकिस्‍तान के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान वसीम अकरम का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम अगर अपने सभी मुकाबले पाकिस्‍तान में खेलती तो भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लेती। भारत ने रविवार को दुबई में न्‍यूजीलैंड को 6 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता। अकरम ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा दावा किया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:05 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम खिताब जीतने का जश्‍न मनाते हुई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम ने दावा किया है कि मौजूदा भारतीय टीम तब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतती अगर वो अपने सभी मैच पाकिस्‍तान में खेलती।

    बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेले। भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम पर आरोप भी लगा कि एक ही स्‍थान पर खेलने से उसे भरपूर फायदा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं गंवाया और खिताब जीता। द ड्रेसिंग रूम शो में बातचीत करते हुए अकरम ने कहा कि भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी खिताब जीत सकती है। स्विंग के सुल्‍तान के नाम से मशहूर अकरम का मानना है कि पिछले दो आईसीसी इवेंट जीतने से भारतीय क्रिकेट की गहराई का पता चलता है। उन्‍होंने कहा कि लीडरशिप भारत की तगड़ी रही।

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप या ले लेंगे संन्यास? भारतीय कप्तान ने साफ कर दिए इरादे, जानिए क्या कहा

    वसीम अकरम का बयान

    यह भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी जीत सकती है। हां, काफी बातचीत हुई, लेकिन एक बार जब फैसला हो गया कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा तो उनका प्रदर्शन जानदार रहा। अगर भारत अपने सभी मैच पाकिस्‍तान में भी खेलता तो खिताब जीत लेता। उन्‍होंने 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप बिना मैच गंवाए जीता। चैंपियंस ट्रॉफी में भी बिना मैच गंवाए खिताब जीता। यह दर्शाता है कि भारत की लीडरशिप में काफी गहराई है।

    वसीम अकरम ने रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का समर्थन करने के लिए बीसीसीआई की भी तारीफ की। बोर्ड ने पिछले कुछ महीनों में अपेक्षित नतीजे नहीं मिलने के बावजूद कोच व कप्‍तान पर भरोसा कायम रखा।

    बोर्ड की भी की तारीफ

    अकरम ने कहा, 'अगर आपको याद हो तो भारत ने अपने घर में न्‍यूजीलैंड के हाथों टेस्‍ट सीरीज में 0-3 का क्‍लीन स्‍वीप झेला। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी गंवाई। श्रीलंका में शिकस्‍त झेली। बोर्ड पर कप्‍तान और कोच को हटाने का दबाव था, लेकिन अंत में सब ठीक हो गया। बीसीसीआई ने उनका साथ दिया। कहा कि हमारे कप्‍तान और कोच हैं और अब वो चैंपियंस के चैंपियन हैं।'

    बता दें कि न्‍यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।

    यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja on Retirement: 'थैंक्स', रवींद्र जडेजा ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, 4 शब्दों में बताया अपना फैसला