Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    World Cup 2023: 'रोज 8 किग्रा मटन खाते हैं', PAK खिलाड़‍ियों की फिटनेस पर भड़के Wasim Akram, ऐसे निकाला गुस्‍सा

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 08:00 AM (IST)

    पाकिस्‍तान को अफगानिस्‍तान के हाथों वर्ल्‍ड कप 2023 के 22वें मैच में शिकस्‍त मिली जिस पर पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम बेहद नाराज हैं। वसीम अकरम ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ पाकिस्‍तान की खराब फील्डिंग पर जमकर भड़ास निकाली है। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने खिलाड़‍ियों के फिटनेस स्‍तर पर सवाल खड़े किए हैं। पाकिस्‍तान के वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।

    Hero Image
    वसीम अकरम ने पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों की फिटनेस पर सवाल किया

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम ने बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली टीम पर अफगानिस्‍तान के हाथों शिकस्‍त झेलने के बाद जमकर भड़ास निकाली। पाकिस्‍तान को वर्ल्‍ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्‍तान के हाथों 6 गेंदें शेष रहते आठ विकेट की पराजय झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों के फिटनेस स्‍तर पर काफी काम की जरुरत है। पाकिस्‍तान को मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। पाकिस्‍तान की यह वनडे इतिहास में अफगानिस्‍तान के खिलाफ पहली हार रही।

    वसीम अकरम ने क्‍या कहा

    यह शर्मनाक है। 280-290 का स्‍कोर बड़ा था और केवल दो विकेट। पिच गीली नहीं थी। फील्डिंग खराब थी। आप फिटनेस स्‍तर को देखिए। हम इस बारे में बात कर चुके हैं कि पिछले दो साल में कोई फिटनेस टेस्‍ट नहीं हुआ है। अगर मैं यहां किसी का व्‍यक्तिगत नाम लूंगा तो उन्‍हें पसंद नहीं आएगा। ऐसा लगता है कि वो रोज 8 किग्रा मटन खाते हैं।

    यह भी पढ़ें: क्‍या है पाकिस्‍तान की सबसे बड़ी कमी, जो वो लगातार तीन मैच हारा? Gautam Gambhir ने दिया झन्‍नाटेदार जवाब

    अकरम ने लगाया गंभीर आरोप

    वसीम अकरम ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों को फिटनेस टेस्‍ट पसंद नहीं आए। यह परीक्षण पूर्व हेड कोच मिस्‍बाह-उल-हक द्वारा संभाले जा रहे थे, लेकिन उन टेस्‍ट से टीम को अपने बेसिक्‍स सही करने में मदद मिलती है।

    टेस्‍ट होने चाहिए। पेशेवर रूप से आप देश के लिए खेल रहे हैं और इसके लिए आपको भुगतान किया जा रहा है। मैं मिस्‍बाह के साथ हूं। जब वो कोच थे, तब उनका यह तरीका था। खिलाड़ी उनसे नफरत करते थे। मगर यह टीम के लिए कारगर था।

    फील्डिंग पूरी तरह फिटनेस के बारे में हैं और यह मैदान पर दिखता है। अब हम ऐसी जगह पहुंच चुके हैं, जहां हम दुआ करेंगे। अपने मैच जीतने की दुआ करेंगे। अन्‍य टीमों के हारने का इंतजार करेंगे। तभी हमें सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: 'हमारे कप्तान आउट ऑफ द बॉक्स नहीं सोचते', शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक ने उठाए Babar Azam की कप्तानी पर सवाल