Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट क्रिकेट में एक ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल हो : वकार यूनिस

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2020 11:53 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने गुरुवार को कहा कि आइसीसी को टेस्ट क्रिकेट में एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए।

    टेस्ट क्रिकेट में एक ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल हो : वकार यूनिस

    कराची, आइएएनएस। इंग्लैंड के दौरे पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच बारिश की वजह से बाधित होने के बाद भी इंग्लैंड ने जीत हासिल की जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला बारिश के कारण ही ड्रॉ करना पड़ा। सीरीज खत्म होने के बाद अब पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज और टीम के गेंदबाजी कोच ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने गुरुवार को कहा टेस्ट खेलने वाले सभी देशों में एक ही गेंद का प्रयोग किए जाने की बात कही। उनका कहना था कि आइसीसी को टेस्ट क्रिकेट में एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए। ऐसा इसीलिए क्योंकि अलग-अलग परिस्थतियों में सामंजस्य बैठाने में गेंदबाजों को मुश्किल आती है।

    यूनिस ने कहा कि मैंने काफी लंबे समय से ड्यूक गेंद की वकालत की है, लेकिन मुझे लगता है कि पूरे विश्व में होने वाले टेस्ट मैचों में एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल होना चाहिए। हालांकि यह कोई मायने नहीं रखता है कि यह किस ब्रांड की गेंद हो।

    उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को विभिन्न प्रकार की गेंदों से सामंजस्य बैठाने में परेशानी होती है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे पर ड्यूक गेंद से खेला, जहां उन्हें 0-2 से सीरीज हारनी पड़ी। टेस्ट मैचों में ड्यूक के अलावा कूकाबुरा और एसजी गेंद का इस्तेमाल होता है। भारत में एसजी का इस्तेमाल होता है। इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज में ड्यूक गेंद से टेस्ट मैच खेले जाते हैं, तो वहीं अन्य सभी देशों में कूकाबुरा का इस्तेमाल होता है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner