Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'छक्‍के नहीं मार सकता, पाकिस्‍तान की T20I टीम में Babar Azam की जगह नहीं बनती', Virender Sehwag के बयान ने मचाई खलबली

टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को भारत और अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी और बैटिंग सवालों के घेरे में आ गई। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बाबर आजम की आलोचना की। सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान अगर टीम में बदलाव करता है तो बाबर आजम टी20 टीम में जगह पाने के लायक नहीं हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 17 Jun 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
Virender Sehwag ने Babar Azam को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना की। सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए एक हैरान कर देने वाला बयान दिया।

सहवाग ने कहा कि अगर पाकिस्तान मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में बदलाव करता है तो बाबर आजम टी20 टीम में जगह पाने के लायक नहीं हैं। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को भारत और अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी और बैटिंग सवालों के घेरे में आ गई।

Virender Sehwag ने Babar Azam को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान

दरअसल, क्रिकबज से बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि बाबर आजम वो प्लेयर नहीं जो छक्के मारता हो। वो सिर्फ तभी सिक्स जड़ सकता है जब वह क्रीज पर जम जाए। मैंने उन्हें कभी तेज गेंदबाजों के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करते या कवर के ऊपर से छक्के मारते नहीं देखा; यह उसका खेल नहीं है क्योंकि वह मैदान पर हिट करके सुरक्षित क्रिकेट खेलता है। इसलिए, वह लगातार रन बनाते हैं और उनका स्ट्राइक-रेट अच्छा नहीं है।

सहवाग ने आगे कहा कि एक लीडर होने के नाते आपको सोचना होगा कि ये गेम आपकी टीम के लिए फायदेमंद है या नहीं। अगर नहीं तो आपको खुद को डिमोट करना होगा और किसी ऐसे प्लेयर को मौका देना होगा जो छह ओवरों में बड़े शॉट खेल सके और टीम को 50-60 रन दिला सके। मेरी बातें चुभ जरूर रही होगी, लेकिन अगर कप्तान बदलता है, तो बाबर टी20I टीम में जगह के हकदार नहीं हैं। उनका प्रदर्शन आज के टी20 क्रिकेट की डिमांड के मुताबिक नहीं है।

यह भी पढ़ें: SL vs NED: श्रीलंकाई बल्‍लेबाज ने दिखाया दम, जड़ा ऐसा छक्‍का कि छत पर जाकर टकराई गेंद; VIDEO मचा रहा धूम

बता दें कि बाबर आजम ने टी20 विश्व कप 2024 में 4 मैच खेलते हुए 122 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 40 का रहा और स्ट्राइक रेट 101 का रहा। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने रविवार को आयरलैंड को लीग स्टेज में अपने आखिरी मैच में 3 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में बाबर आजम ने 34 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 107 रन चेज करने में खास मदद की।