Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Virat Kohli जड़ेंगे शतक और भारत जीतेगा ट्रॉफी', T20 World Cup 2024 फाइनल से पहले हो गई बड़ी भविष्‍यवाणी

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 12:26 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली इस समय आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। कोहली ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन इस दौरान वह खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए। कोहली ने 7 मैचों में केवल 75 रन बनाए। इस बीच दिग्‍गज क्रिकेटर का कोहली को समर्थन मिला है। पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया कि विराट कोहली फाइनल में शतक ठोकेंगे।

    Hero Image
    टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली। फाइल फोटो

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर ने स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। मोंटी ने कहा कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाएंगे। 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट ने अभी तक सात पारियों में 10.71 की औसत से मात्र 75 रन बनाए हैं। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 9 गेंद पर मात्र एक रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में विराट दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। एएनआई से बात करते हुए मोंटी पनेसर ने कहा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा और विराट कोहली शतक बनाएंगे।

    'भारत जीतेगा वर्ल्ड कप'

    विराट कोहली ने सेमीफाइनल में रीस टॉपली की गेंद पर मिडविकेट पर शानदार सिक्स लगाया था। हालांकि, अगली ही गेंद पर विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली इस खराब फॉर्म का बचाव रोहित शर्मा ने भी किया था। सेमीफाइनल जीतने के बाद रोहित ने विराट के जल्द फॉर्म में लौटने की उम्मीद की थी।

    यह भी पढे़ं- T20 WC 2024 Final: बजरंगबली लगाएंगे 'रोहित सेना' की नैया पार! टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान के दर पर क्रिकेट फैंस

    रोहित ने भी विराट का किया था बचाव

    सेमीफाइनल जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कहा था कि विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। वह बड़े मैच के खिलाड़ी है। रोहित ने कहा था कि विराट कोहली फाइनल मैच में अच्छा करेंगे। रोहित ने यह भी कहा था कि 15 साल तक क्रिकेट खेल लेते हैं तो फॉर्म कोई समस्या नहीं होती। विराट कोहली ने बड़े मैच भारत को मुश्किलों से निकाला है।

    यह भी पढे़ं- 'हीरो बनने का मौका', पूर्व खिलाड़ी ने दिया Virat Kohli को सुझाव, 2011 वर्ल्ड कप में Dhoni के प्रदर्शन से बताई समानता