Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान विराट कोहली ने ICC के सामने रखी इस एडवांटेज की मांग, IPL की दी दुहाई

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jul 2019 12:20 AM (IST)

    World Cup 2019 न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हुई टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ICC से एक खास मांग की है।

    कप्तान विराट कोहली ने ICC के सामने रखी इस एडवांटेज की मांग, IPL की दी दुहाई

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 Virat Kohli: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 18 रन से हार मिली। इसी हार के साथ वर्ल्ड कप 2019 की टेबल टॉपर टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया। इसी बात को लेकर कप्तान विराट कोहली ने ICC से एक खास मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी को आइपीएल का फॉर्मेट अपनाना चाहिए जिसमें टेबल टॉपर को एडवांटेज मिलता है कि वो दूसरी बार भी फाइनल में पहुंच सकती है। विराट कोहली ने कहा, " टेबल टॉपर होने के बहुत मायने होते हैं। मैं सोचता हूं कि इस तरह की चीजें लागू की जाने चाहिए क्योंकि जिस तरह का ये टूर्नामेंट होता है उसमें ऐसा होना चाहिए। ये बहुत ही वैध बिंदु है। "

    आपको बता दें, आइपीएल की टॉप चार टीमों के बीच 2 क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाता है। आइपीएल के लीग मैचों के बाद टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाता है। इसमें जो टीम जीतती है वो सीधे आइपीएल के फाइनल में प्रवेश कर जाती है।

    वहीं, जो टीम हारती है उसका मुकाबला नंबर 3 और नंबर 4 के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होता है। ऐसे में टेबल टॉपर दो टीमों को दो बार फाइनल में पहुंचने का मौका मिलता है। लेकिन, वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं होता है। बावजूद इसके के यहां भी रोबिन राउंड फॉर्मेट है। 

    वर्ल्ड कप 2019 के 45 लीग मैच होने के बाद टीम इंडिया 9 मैचों में 7 मैच जीती थी, जबकि एक मैच बेनतीजा था। इसके अलावा एक मैच में हार मिली थी। इस तरह टीम इंडिया के पास 15 अंक थे और वो अंकतालिका में टॉप पर थी।

    इस तरह टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली न्यूजीलैंड के साथ पहला सेमीफाइनल खेला जिसमें हार मिली और टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। विराट ने ये भी कहा है कि भले ही आपने टेबल टॉप किया हो लेकिन सेमीफाइनल जैसे मैच में एक स्पेल आपको पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner