Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने बतौर कप्तान IPL के आखिरी मैच में कही यह बातें, खुद को आरसीबी का वफादार बताया

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 08:26 AM (IST)

    आरसीबी के साथ खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं खुद को कहीं और खेलते हुए नहीं देखता। मेरे लिए वफादारी सांसारिक सुखों से ज्यादा मायने रखती है। मैं आइपीएल में खेलने के आखिरी दिन तक आरसीबी में रहूंगा।

    Hero Image
    विराट अब आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे (फोटो- एएनआई)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली का आइपीएल में आरसीबी के कप्तान के तौर पर सफर अब खत्म हो गया। कोहली को इस लीग में बतौर कप्तान आखिरी मुकाबले में केकेआर के खिलाफ चार विकेट से हार मिली और वो खिताबी दौड़ से बाहर हो गए और उनकी टीम ने इस बार चौथे स्थान पर रहते हुए अपना सफर खत्म किया। केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली ने कहा कि आरसीबी की पारी में बीच के ओवरों में केकेआर के स्पिनर्स ने अपना दबदबा बनाया और यहीं से अंतर पैदा हो गया। वो सही एरिया में गेंदबाजी करते रहे और विकेट लेते रहे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन ये अच्छी गेंदबाजी के बारे में था ना कि खराब बल्लेबाजी के बारे में। केकेआर ने जैसा खेल दिखाया वो इस जीत को डिजर्व करते थे और अगले दौर में पहुंचने के हकदार हैं। गेंद के खिलाफ अंत तक लड़ाई हमारी टीम की पहचान रही है। हमने 15 रन कम बनाए साथ ही कुछ ओवर्स में ज्यादा रन गए और इसकी कीमत हमें चुकानी पड़ी। सुनील नरेन शानदार गेंदबाज हैं और एक बार फिर से उन्होंने ये साबित किया तो वहीं शाकिब अल हसन और वरुण चक्रवर्ती ने हमारे बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा। 

    आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने टीम में एक ऐसा कल्चर बनाया है जहां युवा खिलाड़ी आ सकें और स्वतंत्रता व विश्वास के साथ खेल सकें। ये कुछ ऐसा है जो मैंने टीम इंडिया में भी किया है और मैंने अपना बेस्ट दिया है। मुझे नहीं पता कि कैसी प्रतिक्रिया रही है, लेकिन मैंने हमेशा इस टीम को 120 फीसदी दिया है और अब एक खिलाड़ी के तौर पर भी इस टीम के लिए ऐसा ही करूंगा। यह अगले तीन वर्षों के लिए उन लोगों के साथ फिर से संगठित होने और पुनर्गठन करने का एक अच्छा समय है जो इसे आगे बढ़ाएंगे। आरसीबी के साथ खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं खुद को कहीं और खेलते हुए नहीं देखता। मेरे लिए वफादारी सांसारिक सुखों से ज्यादा मायने रखती है। मैं आइपीएल में खेलने के आखिरी दिन तक आरसीबी में रहूंगा।