Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia cup 2022: कोहली ने बताया आखिर किस मजबूरी की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वक्त पर तेज गति से नहीं बनाए रन

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 06:27 PM (IST)

    Virat Kohli विराट कोहली ने 44 गेंदों पर एक छक्का और चार चौकों की मदद से 60 रन बनाए। उन्होंने तेज शुरूआत की लेकिन बाद में उन्हें रन की रफ्तार धीमी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मैंने तेज गति से रन बनाने की कोशिश की।

    Hero Image
    Asia cup 2022 Virat Kohli (AP Photo)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की पारी खेली, लेकिन मैच के आखिरी वक्त पर विराट कोहली कुछ ज्यादा ही रक्षात्मक रवैया अपनाते हुए देखे गए। यहां तक की पहली पारी के 20वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर उन्होंने रन नहीं बनाया। अगर विराट खुलकर खेलते तो शायद भारत का स्कोर 181 से ज्यादा तो हो ही सकता जो टीम के लिए फायदेमंद होता। विराट कोहली अच्छा खेल रहे थे, लेकिन अचानक ही तेज गति से उन्होंने रन बनाना बंद कर दिया और इसके पीछे क्या कारण था इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में तेज रफ्तार से रन बनाने की कोशिश की लेकिन लगातार विकेट गिरने से उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर एक छक्का और चार चौकों की मदद से 60 रन बनाए। उन्होंने तेज शुरूआत की लेकिन बाद में उन्हें रन की रफ्तार धीमी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मैंने तेज गति से रन बनाने की कोशिश की। इसके बाद हमारे विकेट गिर गए और हमें रणनीति बदलनी पड़ी क्योंकि मुझे आखिर तक टिककर बल्लेबाजी करनी थी। 

    विराट कोहली ने आगे कहा कि अगर कुछ बल्लेबाज होते तो मैं उसी रफ्तार से बल्लेबाजी करता और कुछ और चौके-छक्के लगाता, लेकिन मैं उन हालात में फंस गया कि मुझे अंत तक टिके रहना था। उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा और मेरे बाद भुवनेश्वर कुमार और बाकी गेंदबाज ही थे। हमें हालात के अनुरूप खेलना होता है और हम जैसा चाह रहे थे उस नतीजे तक पहुंच ही गए थे और बीच के ओवरों में रनरेट भी बेहतर हो गया था। कोहली ने कहा कि हमें इस पर मेहनत करनी होगी। हमें इस पर मेहनत करनी होगी कि बीच के ओवरों में विकेट गिरने से रनगति पर असर नहीं पड़े। वैसे हमें 20-25 रन और बनाने चाहिए थे जिससे बड़े मैचों में काफी फर्क पड़ता है।