Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय कप्तान विराट ने बताया 'अपनी सफलता का मंत्र'

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 09:04 PM (IST)

    विराट कोहली ने ट्विटर के जरिए अपनी सफलता का मूलमंत्र क्रिकेट फैंस के साथ शेयर की।

    अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय कप्तान विराट ने बताया 'अपनी सफलता का मंत्र'

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर वो टेस्ट व वनडे सीरीज नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने वहां जमकर रन बनाए। विराट अब लगातार कई रिकॉर्ड्स अपने नाम पर करते जा रहे हैं और इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इसमें कोई शक नहीं कि विराट इस वक्त काफी सफल हैं और उनकी ये सफलता उन्हें किस वजह से मिली है ये बात उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट ने ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ लिखा कि मेहनत और फोकस के दम पर कुछ भी करना संभव है। आप काम करते रहें और खुद पर भरोसा रखें। विराट के इस बात का साफ मतलब निकलता है कि अपने करियर में उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है वो सिर्फ और सिर्फ उनकी मेहनत का नतीजा है। विराट ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से पहली तस्वीर में वो काफी मासूम से नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे तस्वीर में उनकी परिपक्वता चेहरे पर झलक रही है। 

    With focus and hard work, anything is possible. Keep working, keep believing. Have a super day everyone. 💪🏃‍♂️🏃‍♂️ pic.twitter.com/x3a0ODbpeW