Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: विराट कोहली ने क्यों कहा, वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, Video

    By Lakshya SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Dec 2018 06:34 AM (IST)

    कोहली ने कहा जब मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया था तो शायद काफी बुरा था, ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND vs AUS: विराट कोहली ने क्यों कहा, वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहली पारी में जरूर 3 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि वह किस तरह के बल्लेबाज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरे पर विराट कोहली से रन की तो उम्मीद है ही लेकिन उन्होंने अपने व्यवहार के बारे में ऐसी बात कही जो ना केवल उनके फैंस को पसंद आएगी बल्कि उन लोगों के लिए भी जवाब है जो लगातार उनकी आक्रामकता पर सवाल उठाते रहे हैं।

    ऑस्ट्रेलिया का तीसरा दौरा कर रहे विराट कोहली ने कहा कि मैं अब वो इंसान नहीं हूं जो पहले दो दौरों के समय था। टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि मैं अब बहुत बदल गया हूं और अब मुझे पता है कि मेरी सीमा कितनी है हालांकि कोहली ने ये भी माना कि पहले उनमे ये समझ नहीं थी।

    कोहली ने कहा जब मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया था तो शायद काफी बुरा था, मुझे मेरी सीमा के बारे में नहीं पता था, उन्होंने कहा कि मेरी इसको लेकर अच्छी समझ नहीं थी कि व्यवहार को लेकर सीमा रेखा या ऐसी कोई चीज कहां तय करनी है, जो कुछ भी हुआ मैं यह नहीं कहूंगा कि उनके लिये मुझे खेद है लेकिन मैं निश्चित तौर पर उन्हें गलती के रूप में देखता हूं लेकिन मैं इन गलतियों से सीख सकता हूं।

    कोहली ने अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि मेरा पहला दौरा काफी खराब रहा था लेकिन अतीत में जो हुआ मुझे नहीं लगता कि वह भविष्य में दोबारा कभी होगा। कोहली ने माना कि उस समय दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने सीमा लांघ दी थी। कोहली ने कहा कि बाते तो अभी भी होगी लेकिन सीमा में रहकर। यह प्रतिस्पर्धी खेल है और हम क्या कोई भी नहीं चाहेगा कि खिलाड़ी बस जाएं, खेले और वापिस आ जाए।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें