'मुझे फेल माना गया, लेकिन', Virat Kohli ने अपनी कप्तानी को लेकर कहीं मन की बात, आलोचकों को दिया करारा जवाब
Virat Kohli On Captaincy Record भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता पाए थे जिसके कार ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli On Captaincy Record In ICC Tournaments। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता पाए थे, जिसके कारण उन्हें 'फेल कप्तान' का टैग दिया जाता है। इसी बीच आईपीएल की टीम आरसीबी (RCB) के पॉडकास्ट में विराट कोहली ने हाल ही में क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों और अपनी कप्तानी को लेकर खास प्रतिक्रिया दी।
किंग कोहली ने कहा कि वह अपनी कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। इसके साथ ही उन्होंने क्या कहा आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।
Virat Kohli ने अपनी कप्तानी को लेकर दिया यह बयान

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पोडकास्ट में कहा कि आलोचकों और फैंस ने उन्हें उनकी कप्तानी के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतने के लिए फेल कप्तान कहा। इस बीच कोहली ने कहा,
''देखो, आप टूर्नामेंट्स जीतने के लिए खेलते हैं। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017, 2019 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में कप्तानी की। हम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक। चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के बाद मुझे फेल कप्तान माना गया, लेकिन मैंने कभी उस नजरिये से खुद को जज नहीं किया।''
इसके साथ ही किंग कोहली ने आगे कहा,
''बतौर टीम हमने क्या हासिल किया, कल्चरल चेंज जो हुआ, मेरे लिए गर्व की बात रहने वाली है। एक टूर्नामेंट कुछ समय के लिए चलता है, लेकिन कल्चर लंबे समय के लिए होता है। मैंने बतौर खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीता और खिलाड़ी के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। मैं उस टीम का हिस्सा रहा, जिसने पांच बार टेस्ट गदा जीता।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।