'विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिलना चाहिए था फेयरवेल', ऋषभ पंत के दोस्त ने छेड़ी नई बहस
मौजूदा समय के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इन दोनों को अपना फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था। ऋषभ पंत के दोस्त का मानना है कि इन दोनों का टेस्ट रिटायरमेंट हैरानी भरा था और फेयरवेल मैच होना चाहिए था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार बल्लेबाज- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इन दोनों ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। हालांकि, दोनों को ही फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं दिया गया। ऋषभ पंत के दोस्त का मानना है कि इन दोनों को टेस्ट में फेयरवेल न मिलना काफी हैरानी भरा है।
आईपीएल में पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का मानना है कि दोनों के टेस्ट में फेयरवेल मिलनी चाहिए थी। बिश्नोई को लगता है कि जो काम खेल के सबसे लंब प्रारूप में नहीं हुआ वो काम वनडे में हो सकता है।
रिटायरमेंट हैरानी भरा
बिश्नोई ने कहा कि कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों को सभी लोग मैदान पर से रिटायर होते हुए देखना चाहते हैं। बिश्नोई ने गेम चेंजर पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "ये हैरानी भरा था क्योंकि आप उन्हें हमेशा फील्ड पर रहते हुए रिटायर होते हुए देखना चाहते हो। ये लोग लीजेंड हैं और आप चाहते हैं कि वह फील्ड पर खेलते हुए क्रिकेट को छोड़ें और ये काफी अच्छा लगता है। मेरी नजर में दोनों ने जो किया है कोई इनके बराबर तक में नहीं है।"
विराट और रोहित ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल के तौर पर खेला था। इसके बाद दोनों के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया से रिटायरमेंट का एलान कर दिया।
वनडे में मिलेगी फेयरवेल
बिश्नोई ने उम्मीद जगाई है कि जो काम टेस्ट में नहीं हुआ वो काम वनडे में होना चाहिए। बिश्नोई ने कहा, "आप चाहते हैं कि उनको अच्छी फेयरवेल मिले, लेकिन हो सकता है कि वनडे में ऐसा हो, जब वो चाहें छोड़ सकते हैं। आपको कोई नहीं बता सकता कि आप कब रिटायर होंगे। लेकिन जब दोनों रिटायर हुए थे तो ये हैरानी भरा था क्योंकि अचानक से आपको पता चलता है कि दो जगह खाली हो गई हैं। उनको कौन भरेगा?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।