Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs SL Test: 100वें टेस्ट से पहले मुश्किल में दिखे विराट कोहली, प्रैक्टिस के दौरान 6 बार हुए बोल्ड

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 08:50 AM (IST)

    श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में वह अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे और उनसे उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस मैच में दो साल से चला आ रहा शतकों का सूखा खत्म करेंगे। हालांकि उनकी फार्म कुछ और ही इशारा कर रही है।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (फोटो ट्विटर पेज)

    अभिषेक त्रिपाठी, मोहाली। एक, दो, तीन.. नहीं सात बार विराट कोहली बुधवार को नेट अभ्यास में आउट हुए। इसमें छह बार बोल्ड हुए और एक बार गेंदबाज ने उन्हें पगबाधा किया। श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में वह अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे और उनसे उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस मैच में दो साल से चला आ रहा शतकों का सूखा खत्म करेंगे। हालांकि उनकी फार्म कुछ और ही इशारा कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया को गुरुवार को भी अभ्यास करना है और विराट उसमें कुछ अच्छा प्रदर्शन करके अपना आत्मविश्वास वापस पा सकते हैं। विराट 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने पिछली 70 अंतरराष्ट्रीय पारियों में कोई शतक नहीं जड़ा है। खास बात यह है कि 70 खिलाड़ी ही अब तक 100 टेस्ट खेल पाए हैं।

    अभ्यास में हुई परेशानी :

    मोहाली में सारा फोकस विराट पर था। विराट ने दो तो रोहित ने तीन सत्रों में अभ्यास किया। जहां एक ओर नए टेस्ट कप्तान पूरे टच में दिख रहे थे तो वहीं पूर्व कप्तान के फुटवर्क में दिक्कत नजर आ रही थी। अगर विराट की बात की जाए तो उनका दिन कुछ खास नहीं गया। मुहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, सौरभ कुमार, रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एक-एक बार बोल्ड किया। बायें हाथ के स्पिनर ने उन्हें दो बार बोल्ड और एक बार पगबाधा किया। इस नेट गेंदबाज के लिए यह सपना पूरा होने की तरह था, लेकिन विराट के लिए यह किसी दुस्वप्न से कम नहीं था।

    अगर उन्हें दो साल से चला आ रहा शतकों का सूखा खत्म करना है तो श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि ऐसा नहीं है कि विराट ने अच्छे शाट नहीं लगाए। उन्होंने तेज गेंदबाजों, थ्रोडाउन विशेषज्ञ के खिलाफ अच्छे शाट भी लगाए।

    खुश हो रहे होंगे लसित :

    विराट जिस तरह अभ्यास सत्र में बायें हाथ के स्पिनर के सामने परेशान हो रहे थे उससे श्रीलंका के बायें हाथ के स्पिनर लसित एंबुलडेनिया निश्चित तौर पर खुश हो रहे होंगे। लसित की लंबाई अच्छी है और वह पारंपरिक बायें हाथ के स्पिनर हैं जो ऊंचाई से गेंद को छोड़ते हैं जिससे उन्हें बाउंस मिलता है। वह गेंद को ज्यादा समय तक हवा में रखते हैं और उन्हें रंगना हेराथ के बाद श्रीलंका का भविष्य का स्पिनर माना जा रहा है।

    उन्होंने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में काफी विकेट लिए हैं। उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में जाकर अपनी पदार्पण सीरीज के एक मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए थे। वह टेस्ट सीरीज श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका में 2-0 से जीती थी। श्रीलंका ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। लसित अब तक 13 टेस्ट में 62 विकेट ले चुके हैं।