AUS vs IND: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन क्यों बांधी थी काली पट्टी? कारण जानकर पसीज जाएगा दिल
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन काली पट्टी बांधी। ख्वाजा ने अकेले ही काली पट्टी बांधी जिसकी वजह से वह आकर्षण का केंद्र बने। हालांकि जब यह पता चला कि उस्मान ख्वाजा ने काली पट्टी किस कारण बांधी तो फैंस का दिल पसीज गया। बहरहाल उस्मान ख्वाजा सिडनी टेस्ट के पहले दिन बल्ले से सफल नहीं रहे और 2 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन फैंस का आकर्षण खींचा। इसकी वजह यह रही कि वह अकेले शख्स थे, जो मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरे थे। ख्वाजा के काली पट्टी बांधने का कारण जब फैंस को पता चला तो उनका दिल पसीज गया।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उस्मान ख्वाजा ने काली पट्टी के जरिये अपने दोस्त एश्वेल प्रिंस की पत्नी मेलिसा को श्रद्धांजलि दी, जिनका कैंसर के कारण रविवार को निधन हो गया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एश्वेल प्रिंस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा के बेहद करीबी दोस्त हैं।
एश्वेल प्रिंस की पत्नी 40 साल की मेलिसा कैंसर से जूझ रही थी और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। ख्वाजा और प्रिंस की दोस्ती इंग्लैंड में लंकाशर के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलते हुए हुई थी। तभी से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का हाल भी रोहित शर्मा जैसा हुआ, पूर्व कप्तान ने कहा- सिडनी टेस्ट के बाद लो संन्यास
एश्वेल प्रिंस ने पत्नी को दी श्रद्धांजलि
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एश्वेल प्रिंस ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी मेलिसा के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा है।
प्रिंस ने लिखा, ''पिछले कुछ महीनों में आपने अपनी जिंदगी में जो दर्द सहा है, उसे देखना बेहद मुश्किल था। मगर हमने आपको उस अंदाज में याद रखना चाहा, जैसे हम आपको जानते हैं। एक शानदार व्यक्ति, दुर्लभ लोगों में से एक जिसने विशेष अंदाज में लोगों के दिल को छुआ। हमको आपकी कमी खलेगी और हम विश्वास नहीं कर सकते कि आप चली गई हैं। मगर आपने हमारे दिल में ऐसी छाप छोड़ी है, जिसे मिटा पाना मुश्किल है। नए साल की शुभकामनाएं मेरी प्यार। आपकी आत्मा को वहां शांति मिले। आपके लड़के हमेशा आपको प्यार करेंगे।''
ख्वाजा का खराब फॉर्म
उस्मान ख्वाजा के लिए सिडनी टेस्ट की पहली पारी अच्छी नहीं रही। वह केवल दो रन बनाने के बाद बुमराह का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। बुमराह ने ख्वाजा को दूसरी स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बता दें कि ख्वाजा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीरीज में 9 पारियों में केवल 143 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।