'एशेज से बड़ी है IND vs PAK की राइवलरी', टॉम मूडी का बड़ा बयान, पाकिस्तान टीम की कमजोरी को भी किया उजागर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान की राइवलरी एशेज सीरीज से भी बड़ी है। मूडी का मानना है कि पाकिस्तान की टीम इस बार काफी संतुलित नजर आ रही है। हालांकि पूर्व कंगारू प्लेयर के अनुसार पाकिस्तान की बल्लेबाजी में गहराई दिखाई नहीं दे रही है जिसके चलते टॉप ऑर्डर में बाबर आजम पर अधिक दबाव होगा।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्तान की टीम जब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं, तो रोमांच चरम पर होता है। टीम को जीत दिलाने के लिए हर खिलाड़ी अपना सबकुछ झोंकने को तैयार रहता है। दोनों देश ही नहीं, बल्कि इस महामुकाबले का पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को बेसब्री से इंतजार रहता है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने भारत-पाकिस्तान की राइवलरी को एशेज सीरीज से भी बड़ा बताया है।
एशेज से बड़ी भारत-पाक की राइवलरी
टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) राइवलरी को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह मैच (भारत-पाकिस्तान) एशेज से भी आगे निकल गया है। इस मैच से हमेशा ही काफी प्यारी स्टोरी जुड़ी रहती है और दोनों ही टीमें काफी लाजवाब क्रिकेट खेलती हैं। जब आप पाकिस्तान के स्क्वॉड को देखते हैं, तो आपको उनकी टीम में काफी काबिल प्लेयर नजर आते हैं। हालांकि, जो एक चीज मुझे बढ़िया दिखाई दे रही है, वो है उनकी टीम में अब मौजूद अनुभव। अब उनके पास अनुभव और टैलेंट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मौजूद है, जिसके चलते वह (पाकिस्तान) काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।"
मूडी ने बताई पाकिस्तान टीम की कमजोरी
पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने पाकिस्तान टीम की कमजोरी को भी उजागर किया। उन्होंने कहा, "वह तेज गेंदबाजी के दम पर भारत को टक्कर दे सकते हैं, उनकी टीम में ऐसे गेंदबाज मौजूद हैं, जो काफी पेस के साथ बॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि, भारत की तुलना में उनकी टीम में सिर्फ एक कमजोरी नजर आती है और वो है उनकी बल्लेबाजी में गहराई की कमी। ऐसे में यह काफी दिलचस्प प्रेशर होगा, जो टॉप ऑर्डर में बाबर आजम के ऊपर रहेगा।"
एशिया कप 2023 में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को होनी है। इसके बाद दोनों टीमों को 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में भी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।