Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: 'हम इस स्थिति में होने का केवल सपना ही…', Tom Latham ने ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद दिया बयान

    Tom Latham Statement। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में कीवी टीम को 25 रन से जीत मिली। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। ऐसा पहली बार रहा जब कीवी टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। टीम इंडिया 24 साल बाद अपने घर में क्लीन स्वीप हुई।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 03 Nov 2024 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    Tom Latham ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद क्या कहा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Tom Latham Statement: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीत दर्द की। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की। कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमारी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं टॉम लैथम ने और क्या-क्या कहा?

    Tom Latham ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद क्या कहा?

    दरअसल, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि टीम हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला हारने के बाद इस स्थिति में होने का केवल सपना देख सकती थी, जब उन्होंने अपनी ऐतिहासिक श्रृंखला जीती।

    न्यूजीलैंड ने भारतीय धरती पर इतिहास रचते हुए एजाज पटेल की 10 विकेटों की और विल यंग के दो अर्धशतकों की मदद से मुंबई में तीसरे टेस्ट में भारत पर 25 रन से जीत दर्ज की।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ‘मैं बैटिंग और कप्तान दोनों में…’, Rohit Sharma ने खुद को ठहराया हार का गुनहगार, शर्मनाक हार के बाद दिया बयान

    टॉम लैथन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि बहुत खुशी हो रही है। लड़कों ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। हम काफी खुश हैं। हर मैदान पर अलग-अलग परिस्थितियों में खिलाड़ियों ने जिस तरह से खुद को ढाल हमारे लिए वह महत्वपूर्ण रहा। बेंगलुरु में तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर योगदान दिया। एजाज को मुंबई में गेंदबाजी करना बहुत पसंद है और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया। यह एक संपूर्ण टीम प्रदर्शन था।

    बता दें कि टॉम लैथम ने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेने के साथ ही अपने टीम के सभी साथियों के साथ विजेताओं के बैनर के पीछे पोज दिया। बतौर न्यूजीलैंड टेस्ट कप्तान उनका यह पहला कार्यकाल रहा, जिसमें उन्होंने वह हासिल कर दिखाया जो असंभव माना जा रहा था।

    टॉम ने आगे कहा,

    "हम यहां सब कुछ साधारण रखना चाहते हैं। हम यहां आए और कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश की। मैंने पिछले कुछ हफ्तों में इस बारे में बात की थी, और मुझे लगता है कि हमने यह किया है। हमने बल्लेबाजी में थोड़ा ज्यादा आक्रामक होने की कोशिश की। बहुत कुछ नहीं बदला, हम श्रीलंका में उतने बुरे नहीं खेले थे। हमने कुछ टॉस के फायदेमंद होने पर जीत हासिल की, जो इन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण है। हमें विश्वास था कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं। हम यहां आए और सुबह बहुत अच्छी गेंदबाजी की। जब आप कठिन विकेट पर स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं, तो बोर्ड पर रन होना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। लड़कियों का विश्व कप जीतना शानदार था। लेकिन, यहां इस स्थिति में होना एक सपना था, जब हम तीन हफ्ते पहले यहां आए थे।"