Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उन्होंने मुझे बस बाहर निकाल...', R Ashwin ने अपने बयान से मचाया तहलका; बताया रिटायरमेंट के बाद कैसी जिदंगी जी रहे

    Ravichandran Ashwin साल 2024-25 में BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविंचद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। अश्विन के इस फैसले से फैंस चौंक गए थे। अश्विन गाबा टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश वापस लौट आए थे। इसके बाद अपने रिटायरमेंट पर अश्विन काफी बार खुलकर बात रख चुके हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 02 Feb 2025 08:54 AM (IST)
    Hero Image
    R Ashwin ने अपने रिटायरमेंट के बाद बताया कैसी जिंदगी जी रहे है?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin Statement) ने BGT 2024-25 के बीच सीरीज में संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद ये बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया। अश्विन अब भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे, लेकिन वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन के अचानक रिटायरमेंट को लेकर काफी सवाल खड़े किए थे। उनके पिता ने तक आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ सही व्यवहार नहीं हुआ।

    इसके बाद अश्विन भी कई बार अपने रिटायरमेंट पर खुलकर बोले हैं। हाल ही में उन्होंने मजाक-मजाक में रिटायरमेंट के बाद अपनी लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे जानकर हर कोई हैरान रह गया।

    R Ashwin ने अपने रिटायरमेंट के बाद बताया कैसी जिंदगी जी रहे है?

    2025 के कार्यक्रम के दौरान बैट्समैन नोबेल पुरस्कार विजेता आर अश्विन (R Ashwin Win BCCI Special Award) को उनके शानदार करियर के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान अश्विन ने बताया कि कैसे उनके संन्यास लेने के बाद उनके परिवार वाले लेकर रिएक्ट करते हैं।

    आर अश्विन ने खुलासा किया कि उनके पूरे समय घर पर रहने पर उनके परिवार की क्या प्रतिक्रिया थी। पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा,

    "उन्होंने मुझे अभी-अभी बाहर निकाला है, वे मुझसे पहले ही बहुत कुछ कर चुके हैं। देखो, मैं इतने समय के लिए एक साथ कभी घर नहीं गया। मैंने पहले भी बच्चों को छोड़ा है, लेकिन उन्हें छोड़ना और उठाना और हर दिन उनकी लाइफ का हिस्सा बनना कुछ ऐसा है जिसके लिए मैंने साइन अप नहीं किया था। लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं काफी आनंद ले रहा हूं"

    आर अश्विन ने ये भी कहा कि जब मैं आईपीएल के लिए ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरा तो मुझे अहसास हुआ कि मेरी उंगलियां अब भी गेंदबाजी करने के लिए मचल रही हैं। पूरा करियर मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही है और मेरा बचपन से सपना था कि मैं सचिन तेंदुलकर (R Ashwin on Sachin Tendulkar) के साथ मंच साझा करूं और मेरे लिए सौभाग्य की बात थी कि मेरा सपना पूरा हुआ।

    यह भी पढ़ें: "वो बड़ा खिलाड़ी बनेगा, मेरी बात को नोट कर लीजिए...', R Ashwin ने 24 साल के इस क्रिकेटर को लेकर की भविष्यवाणी

    वहीं अगर बात करें अश्विन के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 537 विकेट हासिल किए। टेस्ट के अलावा अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट झटके जबकि टी20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज है।