Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंकाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने प्रोफेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 10:57 AM (IST)

    श्रीलंकाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज थरंगा परनाविताना (Tharanga Paranavitana) ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रीलंकाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने प्रोफेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

    नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज थरंगा परनाविताना (Tharanga Paranavitana) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। थरंगा श्रीलंका में पिछले करीब दो दशक से घरेलू क्रिकेट में सक्रिय थे, लेकिन अब उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से विदाई लेने का फैसला किया है। थरंगा के संन्यास लेने की पीछे उनकी उम्र भी बड़ा कारण है, क्योंकि वे 38 साल के हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाएं हाथ के बल्लेबाज थरंगा परनाविताना ने हमेशा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की है, खासकर ओपनिंग स्लॉट में। देश के लिए उन्होंने 32 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में से करीब 20 मैचों में उन्होंने श्रीलंकाई पारी की शुरुआत की है, जबकि बाकी के मैचों में उन्होंने नंबर 3 और नंबर 4 पर खेला है। जिस तरह से उनका फर्स्ट क्लास करियर रहा है। उतना अच्छा उनका इंटरनेशनल करियर नहीं रहा। यही कारण रहा कि वे टीम से ड्रॉप हो गए थे। 

    साल 2009 में फरवरी के महीने में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले थरंगा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2012 में खेला था। करीब तीन साल में उन्होंने देश के लिए 32 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों में वे सिर्फ 2 शतक जड़ पाए थे। हालांकि, 11 अर्धशतक भी थरंगा के बल्ले से निकले, लेकिन वे उनको बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। 32 टेस्ट मैचों की 60 पारियों में उन्होंने 1792 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 111 रन था। 

    फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। थरंगा परनाविताना ने 222 मैचों की 362 पारियों में 14940 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका हाइएस्ट स्कोर 236 रन है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में थरंगा ने 40 शतक जड़े हैं। इसके अलावा 69 बार 50 से ज्यादा रन की पारी भी उन्होंने खेली हैं। कई मौकों पर उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया था और कुल 37 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन 2001 में शुरू हुए इस करियर का अंत 2020 में हो गया है।