लगातार नजरअंदाज होने पर छलका Shikhar Dhawan का दर्द, बोले- चंद खराब मैच पड़ जाते हैं शानदार प्रदर्शन पर भारी
Shikhar Dhawan Ignorance Team India भारतीय टीम से इन दिनों बाहर चल रहे शिखर धवन का दर्द छलक पड़ा है। गब्बर का कहना है कि उनकी खराब फॉर्म के समय पर हाथ आए मौके का फायदा शुभमन गिल ने बखूबी अंदाज में उठाया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। धवन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबले पिछले साल दिसंबर में खेला था और उसके बाद से वह टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। गब्बर की चिंता को बढ़ाने का काम शुभमन गिल की दमदार फॉर्म ने भी किया है, जिनका बल्ला 50 ओवर के फॉर्मेट में जमकर बोल रहा है।
शुभमन गिल की हालिया धांसू फॉर्म को देखते हुए ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि धवन को इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की टीम से भी बाहर बैठना पड़ सकता है। इस बीच, टीम से लगातार नजरअंदाज किए जाने को लेकर धवन का दर्द छलक पड़ा है।
शिखर धवन का छलका दर्द
भारतीय बल्लेबाज का कहना है कि क्रिकेट में यह कोई नई बात नहीं है और कभी-कभी चंद खराब मैच आपके पूरे साल के दमदार प्रदर्शन पर भारी पड़ जाते हैं। उन्होंने आजतक के साथ बातचीत करते हुए कहा, "यह क्रिकेट में कोई नई बात नहीं है और ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ मेरे साथ हुआ है। कई खिलाड़ियों का इसका सामना करना पड़ा है। एक समय होता है जब आप पूरे साल बढ़िया खेल दिखाते हैं और फिर एक या दो महीने के लिए आपकी फॉर्म में गिरावट आ जाती है, कभी-कभी वो चीज आपके पूरे साल के जबरदस्त प्रदर्शन पर भारी पड़ जाती है।"
रोहित-द्रविड़ ने किया काफी सपोर्ट
धवन ने आगे कहा, "जब एक कप्तान, कोच और सिलेक्टर फैसला लेते हैं, तो वह काफी चीजों पर विचार करते हैं। जब रोहित ने कप्तानी संभाली तो उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर मुझे काफी बैक किया। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह चाहते हैं कि मैं अपने क्रिकेट पर फोकस कंरू और वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाऊं।"
हाथ आए मौके का फायदा उठाने में सफल रहे गिल
गब्बर के अनुसार उनकी खराब फॉर्म के समय पर शुभमन गिल हाथ आए मौकों को भुनाने में सफल रहे। उन्होंने कहा, " 2022 का साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा था। मैं निरंतरता के साथ वनडे में रन बना रहा था। हालांकि, यह युवा खिलाड़ी जो दो फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसके बाद मेरी फॉर्म भी एक या दो सीरीज में खराब रही, जिसके चलते शुभमन को मौका मिला और वह उम्मीदों पर खरा उतरा। हम ऐसी परिस्थिति के आदी हो चुके हैं। जब ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था, तो मुझे एक समय के लिए लगा था कि मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।