T20WC 2022: कौन हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह के बेस्ट रिप्लेसमेंट, संजय बांगड़ और डेल स्टेन ने बताए नाम
T20 World Cup 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बुमराह का भारतीय टीम में नहीं होना एक बड़ा झटका है। बुमराह के नहीं होने से टीम पर क्या असर होगा साथ ही उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है इसके बारे में संजय बांगड़ और डेल स्टेन ने बताया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो चुके हैं और उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन होगा इसे लेकर चर्चा जोरों पर है। बुमराह की जगह जिस खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है उस लिस्ट में मो. सिराज, मो. शमी और दीपक चाहर के नाम सबसे आगे हैं। अब बुमराह के लिए बेस्ट रिप्लेसमेंट क्या हो सकता है साथ ही उनके नहीं होने से टीम इंडिया पर इस टूर्नामेंट में क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में संजय बांगड़ और डेल स्टेन ने बात की।
संजय बांगड़ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह का टीम से बाहर होना बड़ा नुकसान है और भारतीय गेंदबाजी अटैक की कल्पना अगर बुमराह को बगैर की जाए तो ये कमजोर ही नजर आती है। बुमराह के टीम में नहीं होने के कई मायने हैं, लेकिन खेल में एक खिलाड़ी का नहीं होना दूसरे के लिए मौका बनती है। मुझे लगता है कि बुमराह की जगह टीम में मो, शमी, दीपक चाहर या फिर अर्शदीप सिंह हो सकते हैं जो वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं।
वहीं स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी की जगह भर पाना शायद ही संभव है। वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम उन्हें बहुत शिद्दत से मिस करेगी। उन्होंने कहा कि बुमराह के नाम का बहुत इंपैक्ट है और एक अगर विरोधी टीम सुन ले कि बुमराह उपलब्ध नहीं हैं तो वो चैन की सांस लेते हैं।
डेल स्टेन ने कहा कि जसप्रीत ब बुमराह के रिप्लेसमेंट की बात करें तो मैं उस तरह के गेंदबाज को चुनना पसंद करूंगा जो उनके समान अनुभव का हो। मुझे लगता है कि मो. शमी ही उनकी जगह लेने के लिए सही व्यक्ति हैं और मैं उनके नाम के साथ जाना पसंद करूंगा। उन्होंने पूरी दुनिया में क्रिकेट खेली है और वो गेंद को स्विंग कराने के साथ-साथ तेजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।