'बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, बड़े भाई की हैसियत से समझा रहा हूं'
T20 World Cup 2022 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल व पूर्व क्रिकेट यूनिस खान ने एक सुर में कहा कि बाबर आजम को टी20 वर्ल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही है और इसके बाद टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना की जा रही है। बाबर आजम को ना सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बल्कि कई भारतीय क्रिकेटर्स की आलोचना का भी शिकार होना पड़ा है। अब बाबर की हो रही आलोचना के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद उन्हें टीम की कप्तानी छोड़ने की सलाह दे दी है।
कामरान अकमल और यूनिस खान ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि वो आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दें। कामरान अकमल ने कहा कि अगर बाबर आजम मुझे अपना बड़ा भाई समझते हैं या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुझसे सलाह लेना चाहता है तो मैं यही कहूंगा कि इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।
.jpg)
कामरान अकमल ने इसके पीछे का कारण भी बताया और कहा कि अगर आप बाबर से उम्मीद करते हैं कि वो 22 से 25 हजार इंटरनेशनल रन बनाएं तो इसके लिए उन्हें सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलने दें नहीं तो वो दवाब में आ जाएंगे और उनकी परफार्मेंस पूरी तरह से गिर जाएगी। मेरे ख्याल से बाबर आजम को अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे देनी चाहिए और सिर्फ अपने खेल पर फोकस करना चाहिए जिस तरह से विराट कोहली कर रहे हैं।
कामरान अकमल रिश्ते में बाबर आजम के भतीजे लगते हैं और उन्होंने कहा कि अगर बाबर को लंबे वक्त तक खेलना चाहिए तो उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। पाकिस्तान में बाबर के जैसा बल्लेबाज कोई है नहीं और अगर आप चाहते हैं कि वो टीम का कप्तान बना रहे तो इसका पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं यूनिस खान ने साफ तौर पर कहा कि बाबर आजम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है। वो एक अच्छे बल्लेबाज व बेहतरीन इंसान हैं, लेकिन कप्तानी के लिए जो बात उनमें होनी चाहिए वो नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।