Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: सुनील गावस्कर ने दो गेंदबाजों पर जताई उम्मीद, कहा- जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं होने देंगे महसूस

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 02:42 PM (IST)

    सुनील गावस्कर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के न खेलने पर चिंता जताई है। गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति टीम को लिए काफी बड़ा झटका है

    Hero Image
    भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनिल गावस्कर की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। सोमवार को बीसीसीआइ ने इस बात कि पुष्टि कर दी है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। टी20 में जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। इस समय टीम में मौजूद गेंदबाजों को डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बीसीसीआइ की मेडिकल टीम जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी को ठीक करने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद शमी को किया जा सकता है टीम में शामिल

    हालांकि सूत्रों के अनुसार उन्हें रिकवर होने में कुछ महीने लग सकते हैं। बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआइ की चिकित्सा टीम ने स्पष्ट कर दिया कि बुमराह आइसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है खबर लिखे जाने तक बीसीसीआइ ने टी-20 विश्व कप के लिए अभी तक बुमराह की जगह पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। कयास लगाया जा रहा है कि मोहम्मद शमी या दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। फिलहाल शमी और दीपक चाहर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

    बुमराह जैसा कोई नहीं: सुनिल गावस्कर

    भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के न खेलने पर चिंता जताई है। गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा, ' टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति टीम को लिए काफी बड़ा झटका है। टीम इंडिया में फिलहाल बुमराह जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है। गावस्कर ने आगे कहा, 'जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेले और हमनें देखा कि वो कितने प्रभावशाली रहे।

    वहीं, दूसरे गेंदबाज विपक्षी टीम के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान संघर्ष कर रहे थे। सुनिल गावस्कर ने आगे कहा, ' जिस तरह से दीपक चाहर और युवा अर्शदीप सिंह ने तिरुवनंतपुरम में परिस्थितियों का फायदा उठाया, उससे थोड़ी उम्मीद जगी है। शायद यह दोनों गेंदबाज बुमराह की कमी महसूस न होनें दें।

    यह भी पढेंजसप्रीत बुमराह की जगह इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती है जगह

    comedy show banner
    comedy show banner