Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC 2024 में 'डार्क हॉर्स' साबित हो सकती यह टीम, इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी; सेमीफाइनल की संभावित 4 टीम के बताए नाम

    भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि वेस्टइंडीज अंतिम चार में जगह बना सकती है। इसके पीछे का कारण बताते हुए इरफान पठान ने कहा कि वेस्टइंडीज को होम कंडीशन का बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही टीम के खिलाड़ियों ने इस बार मैच जीतने की भूख दिखाई है। निकोलस पूरन गजब की फॉर्म में हैं। प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 01 Jun 2024 10:29 AM (IST)
    Hero Image
    इरफान पठान ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के बताए नाम। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। 1 जून को सारे प्रैक्टिस मैच खत्म हो जाएंगे। इस मेगा टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमों को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी संभावित टीमों को खुलासा किया है। इसी क्रम में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने एक टीम को डार्क हॉर्स बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बातचीत करते हुए इरफान पठान ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार संभावित टीमों का नाम बताया। इरफान पठान ने भारत के साथ-साथ गत चैंपियन इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका को रखा। इसके अलावा इरफान पठान ने दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज को डार्क हॉर्स बताया।

    वेस्टइंडीज को बताया 'डार्क हॉर्स'

    उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज अंतिम चार में जगह बना सकती है। इसके पीछे का कारण बताते हुए इरफान पठान ने कहा कि वेस्टइंडीज को होम कंडीशन का बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही टीम के खिलाड़ियों ने इस बार मैच जीतने की भूख दिखाई है। निकोलस पूरन गजब की फॉर्म में हैं। रोवमैन पॉवेल और शिमरन हेटमायर को कम नहीं आंका जा सकता है। युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने सभी को प्रभावित किया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN Pitch Reports: न्यूयॉर्क में बल्लेबाजों का होगा राज या फिर गेंदबाज मचाएंगे धमाल, जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

    5 जून को भारत करेगा अपने अभियान का आगाज

    बता दें कि 2 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी दो देशों को मिली है। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज को सह मेजबान देश बनाया गया है। भारत अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगा। वहीं, 9 जून को महामुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा। 29 जून को फाइनल खेला जाएगा। इस बार सुपर-8 के बाद सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे।

    यह भी पढे़ं- T20 WC Warm-up Match: गुलबदीन नईब की तूफानी पारी के बाद अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी, स्कॉटलैंड को दी 55 रन से मात