Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खराब है फॉर्म, कोच मैथ्यू हेडन ने कर दी भविष्यवाणी

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 12:02 PM (IST)

    गौरतलब हो कि बाबर आजम ने टूर्नामेंट की पांच पारियो में अभी तक केवल 39 रन ही बना पाए हैं। इसको लेक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने खूब हो हल्ला किया था। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए थे।

    Hero Image
    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का अब तक के मैचों में खराब प्रदर्शन रहा है। बाबर के खराब फॉर्म पर पाकिस्तान टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैथ्यू हेडन के मुताबिक बाबर आजम के खराब फॉर्म से परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो एक स्पेशल प्लेयर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि बाबर आजम ने टूर्नामेंट की पांच पारियो में अभी तक केवल 39 रन ही बना पाए हैं। इसको लेक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने खूब हो हल्ला किया था। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए थे।

    न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में मैथ्यू हेडन ने कप्तान की खराब फॉर्म के सवाल का जवाब दिया। मैथ्यू हेडन ने कहा कि बाबर आजम जल्द ही रन बनाएंगे और उनकी फॉर्म को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

    वो एक स्पेशल प्लेयर- मैथ्यू हेडन

    मैथ्यू हेडन ने कहा, “बाबर आजम ने अभी तक रन नहीं बनाए हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। स्पेशल प्लेयर ज्यादा दिन तक खामोश नहीं रहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम फॉर्म में नहीं रहे हैं, लेकिन इससे वो एक बेहतर प्लेयर बनकर सामने आएंगे। कई बार खिलाड़ी का खराब पैच आता है। आप बाबर आजम से कुछ स्पेशल देखने वाले हैं।”

    आज न्यूजीलैंड से मुकाबला

    बात दें कि एक समय पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के मैच ने पूरा समीकरण ही पलट दिया था। अब पाकिस्तान सेमीफाइनल में है। आज न्यूजीलैंड से उसकी भिड़त सिडनी ग्राउंड पर होगी। जैसे-जैसे सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड अपने पहले टी20 विश्व कप जीतने के अभियान को पूरा करना चाहेगी।

    यह भी पढ़ें- रन ही नहीं Suryakumar Yadav पर हो रही धन की बारिश, लखपति से बन गए हैं करोड़पति

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन में पंत और कार्तिक में से किसे मिलेगा मौका, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया