Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20WC 2022: भुनवेश्वर कुमार ऐसा क्या कर देते हैं कि अर्शदीप के लिए विकेट लेना हो जाता है आसान, खुद बताया

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 08:04 AM (IST)

    T20WC 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने अब तक तीन मैच खेले हैं और इन तीनों मैचों में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी प्रभावित किया है। अर्शदीप ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    अर्शदीप सिंह व रोहित शर्मा (एपी फोटो)

    विशेष संवाददाता, पर्थ। अर्शदीप सिंह मौजूदा टी-20 विश्व कप में अपनी सफलता का श्रेय भुवनेश्वर कुमार को देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सीनियर तेज गेंदबाज पावरप्ले के ओवरों में लगातार दबाव बना रहा है जिससे उनके लिए विकेट हासिल करना आसान हो गया है। अर्शदीप ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपने शुरुआती ओवरों में क्रमश: बाबर आजम और क्विंटन डिकाक जैसे शीर्ष बल्लेबाजों को आउट करके भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्शदीप ने तीन मैचों में 7.83 की इकोनमी रेट से सात विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर के नाम इतने ही मैच में तीन विकेट हैं लेकिन उन्होंने 10.4 ओवर में सिर्फ 4.87 की इकोनमी रेट से रन देते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।अर्शदीप ने कहा, 'हम बल्लेबाजों की कमजोरियों का अध्ययन करते हैं। मैं और भुवी भाई शुरुआत में कुछ स्विंग हासिल करके बल्लेबाजों को छकाने का प्रयास करते हैं। मैं बल्लेबाज को निशाना बना पाता हूं क्योंकि भुवी भाई इतनी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं कि बल्लेबाज पहले से ही दबाव में है। मेरी सफलता का श्रेय उन्हें जाता है। बल्लेबाज उनके (भुवनेश्वर) विरुद्ध जोखिम नहीं उठा रहे हैं और मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं इसलिए हमने अच्छी साझेदारी की है। गेंदबाजी साझेदारी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कि बल्लेबाजी साझेदारी।'

    अपने छोटे करियर के दौरान पर्थ के विकेट को सबसे तेज मानने वाले अर्शदीप ने कहा, 'जब आप शुरुआत में विकेट लेते हैं तो आत्मविश्वास हासिल करते हैं और टीम भी आपकी क्षमताओं पर भरोसा करती है। आप्टस स्टेडियम का ट्रैक गेंदबाजी करने के लिए शानदार था। यह किसी भी तेज गेंदबाज के लिए स्वप्निल विकेट था और शायद मेरे करियर में अब तक की सबसे जीवंत पिच। इस तरह के विकेट पर हर गेंदबाज के लिए आदर्श लेंथ बदल जाएगी। जिस दिन गेंद थोड़ी ¨स्वग करती है उस दिन आप फुल लेंथ से गेंदबाजी करना चाहेंगे और विकेट से कोई मदद नहीं मिलती तो आप सामान्य हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करते हैं।' अर्शदीप ने इस सवाल को दरकिनार कर दिया कि सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 18वां ओवर क्यों दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर आप पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं तो जहां भी रोहित भाई को लगा कि उन्हें अश्विन को लाना चाहिए तो उन्होंने ऐसा किया।'