Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs NZ: हार भुलाकर वापसी करने उतरेगी टीम इंडिया, टीम के बाहर से खिलाड़ी ऐसे बढ़ा रहे मनोबल

    भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए बाउंस बैक का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। चेतेश्वर पुजारा ने लिखा अगला मैच बस आ ही गया है। निराशाजनक हार के बाद मुझे पता है कि टीम के खिलाफ मैदान पर उतरने और अपना बेहतरीन खेल दिखाने को बेकरार हैं।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Fri, 29 Oct 2021 10:42 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरेगी। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकेट की करारी हार मिली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच भारतीय टीम के लिए अहम है। अगर सेमीफाइनल की राह तय करनी है तो यहां टीम इंडिया को बाउंस बैक करना होगा। इसके लिए भारतीय टीम को जोरदार समर्थन मिल रहा है। अब मैच को लेकर सभी क्रिकेटर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए बाउंस बैक का हैशटैग इस्तेमाल कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तर्ज पर शुभमन गिल ने Koo करते हुए लिखा "हर परिस्थिति को पार करने का साहस और यकीन ही #TeamIndia 🇮🇳 को सही मायनों में बयां करता है। हमारे टीम को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाले अगले मैच के लिए शुभकामनाएं।#INDvNZ #BounceBackBoys "

    वहीं उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए Koo किया"भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खेल चलो एक साथ आते हैं, जयकार करते हैं और लड़कों बनाम न्यूजीलैंड का समर्थन करते हैं" #INDvNZ #BounceBackBoys

    इसी कड़ी में कुलदीप यादव ने भी Koo किया " एक बुरा दिन इस टीम के मनोबल को प्रभावित नहीं करता है।

    हम आपकी जय-जयकार कर रहे हैं। चलो लड़कों। #INDvNZ #TeamIndia #Bouncebackboys"

    वहीं चेतेश्वर पुजारा ने लिखा, अगला मैच बस आ ही गया है। निराशाजनक हार के बाद मुझे पता है कि टीम के खिलाफ मैदान पर उतरने और अपना बेहतरीन खेल दिखाने को बेकरार हैं।

    आपको बता दें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ICC इवेंट्स के कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं और 6 में कीवी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। वहीं, एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। टी-20 WC में दोनों टीमों का सामना इस दौरान कुल दो बार हुआ और दोनों बार भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी। 2007 के टी-20 WC में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन और 2016 के टी-20 WC में 47 रनों से हराया था।