India vs England: अभिषेक शर्मा की पारी पर क्या बोले कप्तान सूर्या? परिवार को दी खास सलाह
भारतीय क्रिकेट टीम ने 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रन से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 135 रन बनाए और 1 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत ने टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की। 5वें टी20 के बाद सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा की तारीफ की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक शर्मा के एतिहासिक शतक की बदौलत भारत ने 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रन से शिकस्त दी। शर्मा ने बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी भी की। उन्होंने 1 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए। भारत ने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। 5वें टी20 के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने प्लान का खुलासा किया।
जो कर सकता है उसे गेंद दो
सूर्यकुमार यादव से हर्षा भोगले ने पूछा कि आपने जिसे गेंद थमाई उसने विकेट चटकाए। इस पर स्काई ने कहा, "यह हमेशा मैदान पर थोड़ा सहज होने के बारे में है, जो कोई भी आपको लगता है कि वह कुछ कर सकता है, उसे गेंद फेंकने दें। हमने बैठकर इस बारे में बात की है कि हम किस ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम इसे जारी रखना चाहते हैं।
For playing an impressive knock of 135(54) and bagging 2 wickets, Abhishek Sharma is the Player of the Match 👌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ifhZsbi7mr
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
मैं अभिषेक के परिवार के लिए खुश हूं
सूर्यकुमार यादव ने कहा, यह एक हाई रिस्क-हाई रिवॉर्ड वाला मैच है, लेकिन दिन के अंत में हमें रिजल्ट मिल रहे हैं। अभिषेक की बल्लेबाजी को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा, मैं उनके परिवार के लिए भी बहुत खुश हूं, उन्हें इस पारी का लुत्फ उठाना चाहिए।
वरुण के बारे में सूर्या ने कहा, वह हमारे फील्डिंग कोच दिलीप सर के साथ लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं, आज जब भी उन्हें हमारे अभ्यास सत्र में समय मिलता है तो उन्होंने अपना हाथ उठाया और कहा कि वह आउटफील्ड में फील्डिंग करना चाहते हैं और आपने रिजल्ट देखा। वरुण चक्रवर्ती गेंद से हमेशा कुछ नया काम करना चाहते हैं।"
ये भी पढ़ें: India vs England: अभिषेक शर्मा की इस आदत से गुरु युवराज सिंह भी परेशान, मुंबई में फिर देखने को मिली झलक
मुकाबले का हाल
- मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए।
- अभिषेक शर्मा के शतक के अलावा शिवम दुबे ने 30 और तिलक वर्मा ने 24 रन बनाए।
- बड़े टारगेट को चेज करने उतरी इंग्लैंड टीम भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और 97 रन पर ढेर हो गई।
- फिलिप सॉल्ट ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए।
- वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 शिकार किए। रवि बिश्नोई को 1 सफलता मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।