'मैं आपको प्लेइंग-11 मैसेज कर दूंगा', संजू सैमसन को खिलाने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने दिया मजेदार जवाब
भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के खिलाफ होने वाले एशिया कप-2025 के मैच में प्लेइंग-11 को लेकर परेशानी में हैं। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस संबंध में पूछे गए सवाल का मजेदार लहजे में जवाब दिया। उनसे सवाल संजू सैमसन को खिलाने पर पूछा गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया एशिया कप-2025 में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार से मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ करेगी। इस मैच से पहले सभी के मन में सवाल ये है कि टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में संजू सैमसन और शुभमन गिल को जगह मिलेगी या नहीं। दोनों को एक साथ टीम में लाना मुश्किल दिख रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब संजू को खिलाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया।
गिल टी20 टीम से बाहर थे और ऐसे में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करते थे। दोनों की ओपनिंग जोड़ी हिट है जो तूफानी रफ्तार में रन बनाती है। लेकिन अब गिल की टीम में एंट्री हुई है और वो भी बतौर उप-कप्तान। ऐसे में उन्हें बाहर रखना आसान नहीं। उनके आने से संजू की जगह पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि संजू ओपनिंग के अलावा कहीं और वैसा प्रदर्शन नहीं दे सकते जैसा देते आ रहे हैं।
'मैं मैसज कर दूंगा'
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आज सभी टीमों के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें सूर्यकुमार से पत्रकार ने संजू को लेकर सवाल किया। इस पर संजू ने एक मजेदार जवाब दिया। सूर्यकुमार ने संजू को खिलाने को लेकर जवाब देते हुए कहा, "सर मैं आपको प्लेइंग-11 मैसेज कर दूंगा। लेकिन हां, हम उनका अच्छे से ख्याल रख रहे हैं और चिंता मत कीजिए। हम सही फैसला करेंगे।"
सामने है मुश्किल
संजू और अभिषेक ने बीते पिछले एक साल में टी20 में भारत के लिए ओपनिंग की है और तूफानी रफ्तार में रन बनाए हैं। लेकिन गिल के आने से टेंशन बढ़ गई है। गिल भी ओपनर हैं और वह नीचे बल्लेबाजी नहीं कर सकते। संजू ने पहले मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी तो की है लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सके। ऐसे में टीम के सामने कन्फ्यूजन है कि वह गिल और सैमसन में से किसे खिलाए और किसे नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।