Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लकी हूं, रोहित-विराट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला-सूर्यकुमार यादव

    2022 में टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रोहित और विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में लकी हूं कि मुझें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का साथ मिला।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 26 Dec 2022 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली, बल्लेबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए साल 2022 काफी यादगार रहा। जहां टी-20 क्रिकेट से लेकर रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर हर किसी को प्रभावित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्या ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। लेकिन हाल ही में सूर्यकुमार ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित-कोहली के साथ अपने बॉन्ड को लेकर कुछ बातें साझा की है।

    रोहित-कोहली को लेकर क्या बोले सूर्या?

    टीम इंडिया के मिडिल ऑडर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला साल 2022 में जमकर गरजा ह। उन्होंने सिर्फ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी बल्ले से तहलका मचाया। हाल ही में हैदराबाद टीम के खिलाफ सूर्या ने अर्धशतकीय पारी खेली।

    उन्होंने रोहित और विराट को लेकर कहा “मैं वास्तव में बहुत भाग्यशाली हूं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करता हूं। उन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में जो कुछ भी हासिल किया है, मुझे नहीं पता कि मैं कभी भी वो हासिल कर भी पाऊंगा या नहीं। हाल ही में, मैंने विराट भाई के साथ कुछ अच्छी साझेदारियां की हैं और मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया है।

    रोहित शर्मा को लेकर सूर्या ने कहा,“वह हमारे लिए बड़े भाई की तरह हैं। मैं हमेशा मुश्किल परिस्थिति में उनसे मदद लेता हूं। साल 2018 में एमआई टीम में शामिल होने के बाद से वो मुझे अच्छी गाइडेंस दे रहे हैं’’

    टी-20 इंटरनेशनल में चमके सूर्या

    सूर्या (Suryakumar Ydav) ने टी20 इंटरनेशनल में इस साल 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों खेलते हुए 1164 रन बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 46.56 जबकि स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा। इसके अलावा SKY ने इस साल 2 शतक के अलावा 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया।