Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 वो ही टीम जीतेगी, जो बेखौफ होकर खेलेगी; Suresh Raina ने दी बेबाक राय

    Updated: Fri, 31 May 2024 11:48 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप को लेकर अपनी बेबाक राय दी है। रैना ने कहा कि जो टीम बेखौफ होकर खेलेगी उसके जीतने की संभावना ज्‍यादा है। सुरेश रैना ने साथ ही कहा कि वो यशस्‍वी जायसवाल और शिवम दुबे दोनों को भारत की अंतिम एकादश में खेलते हुए देखना पसंद करेंगे। रैना ने यशस्‍वी जायसवाल को लेकर बड़ी बात कही।

    Hero Image
    सुरेश रैना ने यशस्‍वी जायसवाल के शतक जड़ने की उम्‍मीद जताई

    खेल संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्व आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी-20 विश्व कप में जीत के लिए निडर बल्लेबाजी पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को अंतिम एकादश में जगह देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका और वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर विराट कोहली तीसरे नंबर पर अधिक उपयुक्त रहेंगे। सुरेश रैना शुक्रवार को तीन जुलाई से इंग्लैंड में आयोजित होने वाली 'व‌र्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स' के लिए इंडिया चैंपियंस टीम की घोषणा और जर्सी लांच के अवसर पर कहा, ''यशस्वी युवा बल्लेबाज है और वह बेखौफ होकर बल्लेबाजी करता है। इस बार यशस्वी विश्व कप में शतक लगा सकता है।''

    उन्‍होंने आगे कहा, ''शिवम इस विश्व कप में टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। उनमें खड़े खड़े लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता है, जैसे धोनी और युवी पाजी लगाते थे। अगर भारत को 20 से 30 रन अतिरिक्त बनाने हैं तो मुझे लगता है कि शिवम को मौका मिलना चाहिए।''

    यह पूछने पर कि अगर यशस्‍वी जायसवाल को मौका मिला तो दुबे की जगह बनना आसान नहीं होगा तो रैना ने जवाब दिया, ''अब ये कप्तान रोहित को निर्णय करना है। मैं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज देख रहा था, इंग्लिश टीम बेखौफ होकर खेल रही है। यहां जो निडर होकर खेलेगा, उसके जीतने की संभावना अधिक होगी।''

    यह भी पढ़ें: Arshdeep Singh को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में सफल होने के लिए क्‍या करना होगा? RP Singh ने दिया 'गुरु मंत्र'

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli की T20 World Cup 2024 में पोजिशन पर सस्‍पेंस खत्‍म, Suresh Raina ने बताया किस नंबर पर खेले 'किंग'