Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई बहुत जल्द पीली जर्सी पहनेगा', सुरेश रैना ने किया बड़ा खुलासा, दिल्ली में हुई मुलाकात का बताया किस्सा

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 04:57 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स और भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद ऋषभ पंत के सीएसके में शामिल होने की संभावना पर संकेत दिया। रैना ने कहा कि दिल्ली में धोनी और पंत की मुलाकात हुई थी। उस दौरान वह भी वहां मौजूद थे। सुरेश रैना ने कहा कि कुछ तो बड़ा होने वाला है।

    Hero Image
    आईपीएल के एक मैच के दौरान धोनी और पंत। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के CSK में शामिल होने को लेकर बड़ा संकेत दिया है। गौरतलब है कि पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रिलीज कर दिया है और भारत के इस स्टार को नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत के CSK में शामिल होने की खबरों पर रैना ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली में अपने पूर्व CSK और भारत के कप्तान एमएस धोनी से मुलाकात की, जहां पंत भी मौजूद थे। इसलिए, पूर्व क्रिकेटर ने पंत के CSK में शामिल होने की संभावना पर इशारा करते हुए कहा कि जल्द ही कोई पीला रंग पहनेगा।

    'जल्दी ही कोई पीली जर्सी पहनेगा'

    सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर कहा, मैंने दिल्ली में एमएस धोनी से मुलाकात की, पंत भी वहां थे। मुझे लगता है कि कुछ बड़ा होने वाला है। जल्द ही कोई पीली जर्सी पहनेगा।

    दिल्ली से टूटा पंत का रिश्ता

    पंत नौ साल तक दिल्ली के लिए खेलने के बाद अलग हुए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए 111 मैच खेले और 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। डीसी ने मेगा नीलामी से पहले आईपीएल 2025 के लिए चार रिटेंशन खिलाड़ियों की घोषणा की है, जिनमें अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये) और कुलदीप यादव (13.5 करोड़ रुपये) शामिल रहे। अब उनके पर्स में 73 करोड़ रुपये बचे हैं।

    मेगा ऑक्शन में लग सकती हैं महंगी बोली

    दूसरी ओर, सीएसके ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना शामिल हैं। उनके रिटेंशन के बाद, पांच बार की चैंपियन के पास अब 55 करोड़ का पर्स बचा है। यह देखना होगा कि क्या सीएसके ऋषभ पंत को मेगा नीलामी में हासिल करने के लिए क्या बोली लगाएगी या नहीं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Retention Full List: किसकी खुली किस्मत और कौन हुआ निराश; एक क्लिक में पढ़ें रिटेंशन लिस्ट

    यह भी पढे़ं- MS Dhoni के फैंस को दीवाली का तोहफा, IPL 2025 में भी खेलते नजर आएंगे माही, CSK ने खर्च किए करोड़ों रुपये