Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2024 ऑक्शन में इस कंगारू खिलाड़ी के लिए लगेगी सबसे बड़ी बोली, Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 01:34 PM (IST)

    आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने जा रहे हैं। यह पहली बार होगा जब ऑक्शन का आयोजन पहली बार देश से बाहर किया जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के इन दो खिलाड़ियों पर नहीं बल्कि वर्ल्ड कप टीम के कप्तान पैट कमिंस को सभी टीमें खरीदने के लिए बेताब होंगी।

    Hero Image
    गावस्कर ने सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Gavaskar on IPL 2024 auction: आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने जा रहे हैं। यह पहली बार होगा जब ऑक्शन का आयोजन पहली बार देश से बाहर किया जाएगा।

    10 टीमें लगाएंगी दांव-

    ऐसे में 10 टीमें 19 दिसंबर को वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कोशिश में होंगी। इस बीच ट्रैवि, गेंड और मिशेल स्टार्क दो सबसे बड़े नाम होंगे, जिन्हें सभी टीमें खरीदना चाहेंगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के इन दो खिलाड़ियों पर नहीं बल्कि वर्ल्ड कप टीम के कप्तान पैट कमिंस को सभी टीमें खरीदने के लिए बेताब होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खिलाड़ी में होगी सबकी दिलचस्पी-

    गावस्कर ने कहा कि "मुझे लगता है कि पैट कमिंस में जबरदस्त दिलचस्पी होगी। जब वह केकेआर के लिए खेलते थे, तो उन्होंने उस समय सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। इसके चलते वे एक  बल्लेबाज के रूप में भी खेल सकते हैं। इसके अलावा कि वह मैच में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। मुझे लगता है कि यह वह खिलाड़ी है, जिसे सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने को बेताब होंगी।" 

    ये भी पढ़ें:- Team India के इस World Cup स्टार की एक झलक पाने को बेताब है फैंस, सोशल मीडिया पर वायरल प्लेयर के घर का वीडियो

    वर्ल्ड चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया-

    बता दें कि पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया छठी बार वनडे विश्व चैंपियन बनी। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 43वें ओवर में हालिस करके 6 विकेट मैच जीतकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने टूर्नामेंट में सभी 10 मैचों में जीत हासिल की, लेकिन फाइनल जीतने से चूक गई।

    आईपीएल में कमिंस का सबसे तेज अर्धशतक-

    आईपीएल 2022 में पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्कों के साथ 15 गेंदों में कुल 56 रन बनाए थे, जिसकी बदौतल कौलकाता ये मैच जीत गई थी।

    ये भी पढ़ें:- Dhoni, Sachin या Babar नहीं, पूरी दुनिया में Google पर सबसे ज्यादा बार इस क्रिकेटर को किया गया सर्च